अशफाक कायमखानी, झुंझुनू/जयपुर, NIT;
भारत में कब्रिस्तान की जमीन का रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज ना होना या फिर उसकी जमीन पर अवेध कब्जा होने के साथ साथ उसके जिम्मेदारों द्वारा उसके कुछ हिस्सों को खूर्द बूर्द करने के चेष्टा के साथ साथ अनेक दानी लोगों द्वारा करोड़ों रुपयों की जमीन कब्रिस्तान के लिये वक्फ करने के मामले तो अक्सर सूनने को मिलते रहते हैं, लेकिन झूंझुनू जिले की उदयपुरवाटी तहसील अंतर्गत पोंख गावं के बेशकीमती सालों पुराने इस्लामीया कब्रिस्तान की जमीम का पट्टा सात साल पहले तत्कालीन सरपंच मूलचंद ने अपने दो चहते महावीर व हिमांशु के नाम कब्रिस्तान भुमि का पट्टा बनाकर उस पर इलाहाबाद बैंक से धोखाधड़ी करके “बालाजी वाटर पलांट” के नाम पर करोड़ों रुपयों का लोन उठाने का मामला अब जाकर तब प्रकाश में आया जब बैंक ने लोन नहीं चुकाने पर कुर्की नोटिस कब्रिस्तान के मुख्य द्वार पर चस्पा किया।
हालांकि बैंक द्वारा चस्पा कूर्की नोटिस को कर्ज समर्थकों द्वारा धोखाधड़ी उजागर ना होने की नियत से उसे तूरंत फाड़ देने के आरोप गावं के जिम्मेदार लोगों द्वारा लगाये जाने के बाद छुपा हुआ पुरा मामला जब पुरी तरह उजागर होने पर कल ईद के दिन पुर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुडा की अगुवाई में स्थानीय मुस्लिम समुदाय व गावं वासियों द्वारा मुख्य सड़क पर जाम लगाकर भारी विरोध प्रदर्शन करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्वाई करने की मांग करने के बाद मामला तेजी के साथ तूल पकड़ता जा रहा है।
कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान के झूंझुनू जिले के गुडागोड़जी थानांतर्गत पोंख नामक गावं के इस्लामिया कब्रिस्तान की भूमि का फर्जी पट्टा बनाकर उस पर धोखाधड़ी करके दो करोड़ का लोन उठाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कल 16-जून को ईद के दिन स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गूडा व मौजूदा सरपंच घासीराम सैनी की अगुवाई में प्रदर्शन करने के बाद मामला अब जाकर क्षेत्र में तूल पकड़ने लगा है। इसके विपरीत शेखावाटी में ऐसी दानी लोग भी हमेशा से रहते आये हैं जिन्होंने करोड़ों की अपनी पुश्तैनी जमीन या खरीद कर कब्रिस्तान के लिये वक्फ कर देते हैं। पिछले दिनों सुजानगढ के रुस्तम खां नामक व्यक्ति ने अपनी करोड़ों की आबाई जमीन को एवं सीकर से सैय्यद शब्बीर ने जमीन खरीद कर आम जनता के उपयोग के लिये कब्रिस्तान के लिये दान करके एक नैक काम किया है। वही दूसरी तरफ कुछ लोग गडे मुर्दों की जमीन कब्रिस्तान का फर्जी पट्टा बनवाकर उस जमीन पर धोखाधड़ी करके उस पर लोन उठाने में सलंग्न हो रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.