फ़राज़ अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT;
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 का निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों से जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दोस्ताना माहौल में चुनाव लडें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के साधारण आचरण के सम्बन्ध में जारी की गयी आदर्श आचार संहिता में निर्देश दिया गया है कि किसी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिये, जो विभिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ायें या घृणा की भावना उत्पन्न करें या तनाव पैदा करें।
श्री सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों में यह भी व्यवस्था दी गयी है कि जब अन्य राजनैतिक दलों की आलोचना की जाये, तो वह उनकी नीतियों और कार्यक्रमों, पूर्व रिकार्ड और कार्य तक ही सीमित होनी चाहिये। यह भी आवश्यक है कि व्यक्तिगत जीवन के ऐसे सभी पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहिये, जिनका सम्बन्ध अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक क्रियाकलाप से न हो। दलों या उनके कार्यकर्ताओं के बारे में कोई ऐसी आलोचना नहीं की जानी चाहिये, जो ऐसे आरोपों पर जिनकी सत्यता स्थापित न हुई हो या जो तोड़-मरोड़कर कही गई बातों पर आधारित हों।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा रू. 28 लाख की जानकारी देते हुए सुझाव दिया गया कि जो भी खर्च करें नामांकन से पूर्व खोले गये खाते से ही करें, और किये गये खर्च का पूरा हिसाब ज़रूर रखें। उन्होंने प्रत्याशियों से अपेक्षा की कि ई.वी.एम. के द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन के समय वह स्वयं उपस्थित रहकर मशीनों का स्वयं जांच कर देख सकते हैं।
उन्होंने सभी से अपील की कि अपने-अपने पोलिंग एजेण्ट को जागरूक करें और यह सुनिश्चित करें कि पोल डे पर वह समय से बूथ पर मौजूद हों ताकि उनके सामने माॅकपोल की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि इससे निर्वाचन की शुचिता सुनिश्चित होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पोलिंग एजेन्ट को इस बात की हिदायत ज़रूर दी जाए कि वह मतदान कार्मिकों के साथ शालीनता से पेश आएं। उन्होंने बताया कि सभी आरओ को निर्देश दिय गये हैं कि प्रत्याशियों की ओर अनुमति आदि के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों का निस्तारण समय से सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि फ्री एण्ड फेयर निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रेक्षकों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा आयोग की ओर से व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। निर्वाचन की शुचिता को प्रभावित करने के सम्बन्ध में यदि किसी एक्टिविटी की जानकारी किसी प्रत्याशी को होती है तो इसकी सूचना आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक के साथ मुझे, पुलिस अधीक्षक व सम्बन्धित आरओ को भी दे सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिलाधिकारी ने आयोग की मुशानुरूप स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि किसी प्रकार अनुमति चाहने के लिए समय से आवेदन प्रस्तुत करने, स्टार प्रचारक या बड़े लीडर के आगमन की सूचना समय से उपलब्ध कराएं तथा रोड शो और जुलूस का आयोजन इस प्रकार से करें कि आपस में कोई टकराव की स्थिति न उत्पन्न हो।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने बताया कि प्रत्याशियों को मानक के अनुसार सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराये जायेंगे। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया निर्वाचन के दौरान गुड पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी।
बैठक में प्रेक्षक महसी बृज मोहन कुमार ने प्रत्याशियों को सुझाव दिया कि किसी प्रकार की अनुमति प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदन पर अपना मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित कर दिया करें ताकि किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करने में अधिकारियों को आसानी हो और आप को बिना समय गॅवाये अनुमति मिल सके।
बैठक में प्रेक्षक बलहा एस शशिकान्त सेन्थिल, नानपारा के रिप्पूदमन सिंह ढिल्लन, मटेरा के अनिल कुमार गुप्ता, बहराइच के अम्लान आदित्य विश्वास, पयागपुर के बिजू के0, कैसरगंज के डा0 एम0 मुथुकुमार, प्रेलिस प्रेक्षक दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी, ग्रामीण के देवेन्द्र कुमार, रिटर्निंग आफिसर सहित निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवार व उनके एजेन्ट मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.