किसानों की खेती को फायदे का धंधा बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर उठा रही है कदम: मंत्री उमाशंकर गुप्ता | New India Times

अविनाश द्विवेदी, भिंड (मप्र), NIT; 

किसानों की खेती को फायदे का धंधा बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर उठा रही है कदम: मंत्री उमाशंकर गुप्ता | New India Times​प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि किसानों की खेती को फायदे का धंधा बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें किसानों की मेहनत से 5 वार कृषि कर्मठ पुरूस्कार से नवाजा गया है। वे आज 36.45 लाख रूपए की लागत से बनाई गई 1.015 कि.मी सडक के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री संजीव कांकर, पार्टी पदाधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री गुरूदेव नरवरिया, श्री केशव सिह गुर्जर, श्री सुनील भदौरिया, श्री रामप्रकाश माझी, श्री महेश्वरी जाटव, श्री अर्पित मुदगल, श्री अजय शर्मा, कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनूप कुमार सिंह, एसडीएम भिण्ड श्री संतोष तिवारी, डीएसपी श्री आरके छारी, महाप्रबंधक ग्रामीण सडक श्री प्रदीप पाठक, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया, त्रिस्तरीय पंचायतो के पदाधिकारी अन्य विभागीय अधिकारी,पत्रकार एवं क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से किसानों के हित में कई योजनाऐं संचालित की है। साथ ही 18 प्रतिशत ब्याज दर के घटाकर शून्य प्रतिशत किया गया है। जिसमें भी 1 लाख रूपए लेने पर 90 हजार रूपए जमा करने की सुविधा किसानों को दी गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में उत्तम खाद-बीज का भण्डारण किसानों को अपनी सुविधा के अनुसार करने की व्यवस्था दी गई है। उन्होने कहा कि किसानों की मेहनत के कारण खरीफ फसलों की बम्पर पैदावार हुई है। जिसके कारण इस क्षेत्र के किसान सरसो, गेहूं, समर्थन मूल्य पर विक्रय करने का लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष में किसानों द्वारा बेची गई गेहूं फसल पर बोनस देने की चिंता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा की गई। इस राशि को विगत माह में किसानों के खाते में डाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसानों द्वारा सोसायटी पर 1735 रूपए प्रति क्विंटल गेहूं बेचा है। जिस पर बोनस 265 रूपए प्रति क्विंटल 10 जून 2018 को उनके खाते में डाला जावेगा। इसी प्रकार किसानों से क्रय की जा रही सरसो, चना, मसूर, उडद पर भी 100 रूपए प्रति क्विंटल के मान से राशि 20 जून 2018 को उनके खाते में डाली जोवगी। साथ ही प्याज, लहसन के भाव के अनुसार भी भरपाई सरकार कर रही है। 

प्रभारी मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि किसानों के हित में पहले 7 लाख हेक्टेयर रकवा था। जिसको बढाकर अब 40 लाख हैक्टेयर पर पहुंचाया गया है। साथ ही किसानो का जीवन स्तर सुधारने के प्रयास म.प्र. की सरकार कर ही है। उन्होंने कहा कि गरीबो की लाडलियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाय योजना प्रारंभ की गई है। जिसमें 25 हजार रूपए की राशि 28 लाख लाडलियों को को उपलब्ध कराई जा चुकी है। साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत कक्षा 5 में प्रवेश करने पर 2 हजार रूपए, 8 वीं में प्रवेश करने पर 4 हजार रूपए, 10 एवं 12वीं में 6-6 हजार रूपए इसप्रकार से शादी होने पर 1 लाख रूपए खाते में उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। म.प्र. सरकार गरीबो की सरकार है। महिला और मजदूरो के हित में भी निरंतर कदम उठाए जा रहे है। जिसमें ढाई एकड जमीन तक के किसानों को मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ 1 अप्रैल से देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत गरीबो को अब पिछला बिजली का बिल भरना नहीं होगा। बल्कि जुलाई से 200 रूपए प्रति माह बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी गरीब को बिना मकान के नहीं रहने दिया जावेगा। इसीप्रकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 

    क्षेत्रीय सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने समारोह में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की पहल पर प्रदेश के अलावा भिण्ड जिले में सडको का जाल बिछाया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र अटेर में सबसे अधिक सडके बनवाई गई है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष में फूप में आए मुख्यमंत्री जी द्वारा 150 करोड रूपए की सडके बनाने की घोषणा की थी। जिनको जिला प्रशासन के सहयोग से प्रारंभ किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अटेर क्षेत्र में कराए गए विकास के कारण ही क्षेत्र सौभाग्य की ओर बढ रहा है। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में अटेर पुल 64 करोड रूपए की लागत से साढे आठ मीटर चैडा स्वीकृत किया गया था। जिसकी चैडाई 12 मीटर करने के प्रयास जारी है। यह चैडाई की जाने पर 80 करोड रूपए इस पुल के निर्माण पर व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चैहान के नेतृत्व में भिण्ड जिले में असंगठित श्रमिको के साढे तीन लाख पंजीयन कराए गए है। साथ ही उनके हितो के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना 13 जून से लॉच की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आयुषमान भारत योजना प्रारंभ की है। जिसके अन्तर्गत गरीबो को एक वर्ष में 5 लाख रूपए उपचार की सहायता का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में 60 करोड की आवादी कबर की गई है। यह विश्व की सबसे बडी योजना है। 

    प्रभारी मंत्री श्री गुप्ता ने आवादी क्षेत्र में जिनके मकान नहीं है। ऐसे हितग्राही बिटोली बाई, सुमन देवी, वीरेन्द्र सिंह, महेश सिंह, भीमसेन, रामकुमार, मुराद खां, शमशाद खांन सहित 17 व्यक्तियों को भू-खण्ड प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर एसडीएम श्री संतोष सिंह तिवारी ने बताया कि आवादी क्षेत्र में जिनके मकान नहीं है। उन पात्र व्यक्तियों को 67 हजार भू- अधिकार प्रमाण पत्र प्रदान किए जा चुके है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading