सद्दाम हुसैन, बहराइच/लखनऊ, NIT;
फ़र्ज़ी मुकदमा में फंसाये गये पत्रकार का मामला अब और भी गरमाता जा रहा है। फ़र्ज़ी मामला दर्ज होने के बाद से ही जिले के पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है। गुस्साए पत्रकारों ने आपात बैठक बुला फ़र्ज़ी प्रकरण में फंसाये गये पत्रकार के प्रकरण को निष्पक्ष पत्रकारिता पर करारा प्रहार बताया था। इसी कड़ी में आज जिले के पत्रकारों का जत्था जिलाधिकरी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक सभाराज से मिला और फ़र्ज़ी एफआईआर लिखाने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रकरण की डिटेल उन्हें उपलब्ध कराने को कहा। पुलिस कप्तान ने आश्वस्त किया कि दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस कप्तान के आश्वासन पर पत्रकारों का गुस्सा कम ज़रूर हुआ है लेकिन उनमें रोष अभी भी बरकरा है। अब देखना यह है कि पुलिस दोषी के विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है। बताते चलें कि बहराइच जिला अस्पताल प्रशासन की कमियों व लापरवाहियों को उजागर करने पर जिले के एक पत्रकार के ऊपर कट्टे के बल पर 50000 रुपया मांगने का मनगढ़ंत आरोप मढ़ते हुए एक फ़र्ज़ी मुकदमा पंजिकृत करया गया है। आम तौर पर मामले की तहकीकात कर मुकदमा लिखने की बात कहने वाली पुलिस पत्रकार के खिलाफ मामला आते ही एक्टिव हो गयी और बिना कोई तहकीकात या पूछताछ किये ही मुकदमा पंजिकृत कर लिया। इस बात से नाराज़ जिले के पत्रकारों ने जिला सूचना कार्यालय में एक आपात बैठक बुलाई थी और पत्रकार पर पुलिस द्वारा लिखे गये फ़र्ज़ी मुकदमे का पुरजोर विरोध किया था। फ़र्ज़ी मुकदमा मामले को पत्रकारों ने एक सुर में इसे न सिर्फ अमानवीय करार दिया था बल्कि इसे निष्पक्ष पत्रकारिता पर करारा प्रहार बताया था। बैठक में सभी ने इस विषय पर आरपार की लड़ाई लड़ने का आह्वाहन करते हुए आरोप मढ़ने वाले आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठे कर उसके खिलाफ़ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान से मिलने व उनको सारे सबूत सौंप आगे का निर्णय लिया था। उसी क्रम में आज जिले के पत्रकारों ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान से मिल आरोपी के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ आरोपी के खिलाफ सबूत सौंप कठोर कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान संजय मिश्रा, अभिषेक शर्मा, सलीम सिद्दीकी, रामबरन चौधरी,सन्तोष श्रीवास्तव, फहीम अहमद किदवई, रमेश गुप्ता, शादाब हुसैन, मोनिश अज़ीज़, अरशद क़ुददूस, फ़ैज़ खान, अब्दुल कादिर, कमल मसीह, निजामुद्दीन अख्तर, रामगोपाल गुप्ता, फहीम अहमद, अब्दुल कादिर “मुन्ना”, नूरआलम वारसी, रोहित श्रीवास्तव, अशफ़ाक़ अहमद, निशान्त गुप्ता, सन्दीप अग्रवाल, सुहैल यूसुफ सिद्दीकी, आशीष, वेद प्रकाश शर्मा, नितिन अग्रवाल, जकी आलम सिद्दीकी, गौरव पटवा, राम गोपाल, महेश गुप्ता, साहिल अंसारी, मलखान सिंह, नसीम खान, शकील खान, अप्पू शुक्ला, सलमान असलम, महेश कुमार, कल्बे अब्बास, कुतुब अंसारी, अनवर वारसी, प्रदीप यादव आशीष कुमार सहित अन्य पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.