ए आर फॉउंडेशन दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर का प्रतिभा सम्मानं समारोह दिल्ली में 10 जून को, समाज सेवा के सशक्त नाम राज कवंर राठौड़ को ह्यमेनेटी अचीवर्स अवॉर्ड 2018 से नवाजा जायेगा | New India Times

भैरु सिंह राजपुरोहित,जयपुर/दिल्ली, NIT;  ​ए आर फॉउंडेशन दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर का प्रतिभा सम्मानं समारोह दिल्ली में 10 जून को, समाज सेवा के सशक्त नाम राज कवंर राठौड़ को ह्यमेनेटी अचीवर्स अवॉर्ड 2018 से नवाजा जायेगा | New India Timesसमाज सेवा एवं विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रूप से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली 50 प्रतिभाओं को ए आर फॉउंडेशन द्वारा हर वर्ष ह्यमुनेटी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। इस साल दिल्ली में 10 जून 2018 को संवैधानिक क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में राजस्थान जयपुर से वरिष्ठ समाज सेवी, सेवा भाव से ओतप्रोत व्यक्तित्व की धनी श्रीमती राज कवंर राठौड़ “राज बाईसा” को देश प्रदेश की 50 प्रतिभाओं के साथ ह्यमुनेटी अचीवर्स अवॉर्ड 2018 से नवाजा जायेगा।

ए आर फॉउंडेशन की फाउंडर नीलिमा ठाकुर ने NIT संवाददाता को जानकारी देते बताया की फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर हर्षवर्धन (केंद्रीय मंत्री) , नारायन दत्त शर्मा (विधायक) , समाज सेवी निधि कटारिया , विशिष्ठ अतिथि जनता टीवी के सीईओ दीपक मिश्रा , भाजपा नेत्री मंजू उपाध्याय , लिंडा नुमई और अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में आस्ट्रेलिया से आर्टिस्ट अमनप्रीत शामिल रहेंगे और अपने कर कमलों से राज कवंर राठौड़ सहित सभी 50 प्रतिभाओं को अपने कर कमलों से राष्ट्रीय ह्यमुनेटी अवॉर्ड से नवाजा जायेगा वही इस अवसर पर 10 पैरा एथलिटिक 10 गोल्डमेडलिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर दिव्याग बच्चे इस कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करेंगे।
गौरतलब है की जयपुर की वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती राज कवंर राठौड़ सेवा भाव से ओतप्रोत व्यक्तित्व की धनी हैं, आप सदैव सेवा कार्यो के लिए नाम, पद सब से दूर रहकर सेवा भाव को समर्पित रहती हैं और आपको अब तक देश प्रदेश के कई राष्ट्रीय मंचों से सम्मानित किया जा चूका है और 21 जून को जयपुर में राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड 2018 के लिए भी आपके नाम का चयन किया गया है और आपके नाम का चयन ह्यमुनेटी अवॉर्ड 2018 में होने पर मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता भैरु सिंह सरवड़ी , समाज सेवी निशा पारीक , शिवांगी भारद्वाज , मिताली जी , मधु माया सिंह , सरीता शुक्ला , जयवीर सिंह सहित देश प्रदेश के गणमान्य जन ने श्रीमती राज कवंर राठौड़ ” राज बाईसा” को बधाई दी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading