अब्दुल वहीद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT; पुलिस उपनिरीक्षक स्वप्निल कोली ने सफल कारवाई करते हुए क़त्ल के लिए जा रहे 9 गोवंश को तस्करों के चंगुल से आजाद कराने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने देर रात गोवंशों को पालन पोषण हेतु नवकार गौशाला में भर्ती कराया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारपुलिस उप निरीक्षक स्वप्निल कोली को सोनगीर स देवपुर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधित गोवंश की तस्करी किए जाने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम ने गोवंश तस्करों का पीछा कर कुड़ाने गांव मोड़ के पास से शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने एक महिंद्रा पीकअप वाहन से नौ मवेशियों को मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की है लेकिन तस्कर फरार होने में कामयाब हो गये। तस्कर मवेशियों को वध के लिए धुलिया ले जा रहे थे। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दबिश टीम पुलिस उप निरीक्षक तथा जांच अधिकारी स्वप्निल कोली के मुताबिक सोनगीर से धुलिया की सीमा क्षेत्र स्थित मुंबई इंदौर महामार्ग से जीप द्वारा क्रूरतापूर्वक गोवंश की तस्करी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस टीम ने सोनगीर पुलिस थाने से देवपुर पुलिस थाने की सीमा क्षेत्र में जाल बिछाया। मुखबिर की सूचना के अनुसार सोनगीर की दिशा से धुलिया की ओर आती हुई जीप क्रमांक एम एज 04 जि सी 9071 में अवैध कटाई के लिए ले जा रहे हैं। गोवंश की सूचना पर पुलिस ने मुखबिर की बताई नंबर के अनुसार गाड़ी को रुकवाया तथा जांच की जिसमें 9 गोवंश के बछड़े बरामद हुए। गोवंश को कूरतापूर्वक वाहन में लाद करके क़त्ल करने के इरादे से अवैध रूप से यातायात नियमों के उल्लंघन करने के अपराध में वाहन चालक आरिफ मजीद तेली 30 निवासी आदर्श नगर शिरपुर के खिलाफ देवपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें अभी तक आरोपी युवक को गिरफ्तार नही किया गया है।
देवपुर पुलिस नेपुलिस कांस्टेबल राकेश दिलीप नेतकर की शिकायत पर मामला दर्ज कर 9 गोवंश मूल्य ₹90 हजार रुपये तथा एक महिंद्रा एंड महिंद्रा की जीप 2 लाख 50 हजार रुपये की बरामद की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.