वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बेहजम निवासी केशव सिंह उर्फ (सोमू)पुत्र अनिल कुमार सिंह, संजय मिश्रा पुत्र कुंजबिहारी मिश्रा जो कि रोज की भाँति देर रात 10 बजे कस्ता से अपनी दुकान बंद कर वापस घर बेहजम आ रहे थे कि कस्ता बेहजम मार्ग करनपुर जिंदबाबा के पास तीन नवयुवक लुटेरों ने असलहे के दम पर दोनों को बंधक बनाकर करीब एक घंटे तक रोककर मारपीट कर लूटपाट करते रहे। लुटेरे मोबाइल, नकदी , दुकान की चाबी लूट कर फरार हो गये। किसी प्रकार से लूट की सूचना पीडितों ने करनपुर गांव जाकर किसी के द्वारा मितौली थाना पुलिस को दी जिस पर मितौली पुलिस ने घटना अपने हल्के मे न होना बताकर पल्ला झाङ लिया। जिसपर पीडितों ने पत्रकार को इस मामले से अवगत कराया। पत्रकार ने तत्काल पुलिस चौकी बेहजम को लूट के घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही बेहजम पुलिस चौकी प्रभारी सुंदर सिंह अपने हमराही राहुल के साथ व नीमगांव थाना एस आई गजेन्द्र सिंह एस आई राममहेश फोर्स सहित व 100 न0 पुलिस मौके पर पहुंची, जहाँ घटना स्थल का मुआयना किया गया। पीडितों ने बताया कि लूटमार करने वाले तीन युवक थे जिसमें एक युवक हकलाकर बोल रहा था।लुटेरों ने पीङितों के मोटर साइकिल के दोनों पहियों की हवा निकाल दी व पेट्रोल भी निकाल लिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.