देवरी तहसील में विकास यात्रा को लेकर जनता के बीच भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने आए मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने 7 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का किया शिलान्यास | New India Times

संजय गुप्ता, सागर (मप्र), NIT; 

देवरी तहसील में विकास यात्रा को लेकर जनता के बीच भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने आए मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने 7 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का किया शिलान्यास | New India Times​सागर जिले की देवरी तहसील में विकास यात्रा को लेकर जनता के बीच भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने आए भाजपा सरकार के मंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने 7 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

उन्होंने जहां अपने भाषण में शासन की विभिन्न योजनाओं की खूब प्रशंसा की वही कांग्रेस के कार्यकाल को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पुराना समय याद करो जब भोपाल से सागर आने में कितना समय लगता था।

कार्यक्रम समाप्त होने के दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री उमाशंकर गुप्ता से पत्रकार संजय गुप्ता द्वारा पूछा गया कि भाजपा सरकार विकास के कार्य कर रही है लेकिन करोड़ों रूपये की लागत से बनने वाली सड़क, नहर एवं अन्य निर्माण कार्य होने के साथ ही उखड़े लगते हैं, आपकी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगा पा रही है, जिस पर मंत्री गुप्ता ने कहा कि हमारे समय काम तो हो रहा है पहले तो काम ही नही होते थे।

कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

विकास यात्रा के दौरान झुनकु पुल के पास कांग्रेसी विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों द्वारा मंत्री उमाशंकर गुप्ता की गाड़ी रोककर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए वही कांग्रेस द्वारा कमलनाथ एवं क्षेत्रीय विधायक जिंदाबाद के नारे लगाए गए, जिसके बाद मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा उन्हें सड़क से हटाया गया और मंत्री जी को आगे बढ़ाया गया। विधायक द्वारा किसानों की समस्या को लेकर जब अपनी बात मंत्री गुप्ता के समक्ष रखी तो उन्होंने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। विधायक हर्ष यादव ने उनसे एक बार मंडी चलने का आग्रह किया और उन्होंने कहा कि वह किसी के कहने पर नहीं अपनी मनमर्जी से जाएंगे।

 राजाराम पटेल का नहीं लिया आवेदन 

शिवसेना के ग्रामीण अध्यक्ष राजाराम पटेल अपनी ट्रैक्टर एवं लोगों के लिए पट्टे दिलाने के संबंध में शिकायत करने जिले के प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता के पास पहुंचे तो उन्होंने आवेदन लेने से इंकार करते हुए हटने को कहा। राजाराम द्वारा कहा गया कि पिछले बार भी मैंने आप को ज्ञापन दिया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसको लेकर मंत्री द्वारा राजाराम पटेल को पुलिस से पकड़वाने की बात कही गई जिसके बाद नाराज राजाराम पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में इतना भ्रष्टाचार बढ़ गया है कि वह आवेदन तक लेने को तैयार नहीं है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading