अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT;
भोपाल जिला पशुचिकित्सालय के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री जे.पी. गौर एवं उनकी टीम द्वारा राजधानी भोपाल की मां हिंगलाज गौशाला में पहुंचकर केन्द्र सरकार की योजनांतर्गत दुधारू एवं प्रजनन योग्य गायों को पहचान करने के उद्देश्य से टेंगिंग की गई।मां हिंगलाज गौशाला के संस्थापक श्री घीसीलाल मालवीय ने बताया कि गायों के जो पहचान टैग लगाया गया है। पहचान टैग को पशु मालिक के आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। इससे पशुओं की अवैध खरीदो फरोख्त और तस्करी के साथ पशु पालकों द्वारा लावारिस छोड़ने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने में शासन-प्रशासन को सहायता मिलेगी। उपस्थित डाक्टरों की टीम ने बताया कि इनाफ की वेबसाईट पर किसी भी मवेशी की पहचान संख्या डालते ही पशुओं की नस्ल, उम्र, सेहत, कृत्रिम गर्भाधान, दूध देने क्षमता आदि जानकारी कम्प्यूटर या मोबाईल की स्क्रीन पर उपलब्ध होगी।
भाजपा भोपाल जिला सह-संयोजक इंजीनियर राजकुमार मालवीय ने केन्द्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की इस मुहित का स्वागत किया एवं बताया की सरकार की पहली प्राथमिकता में दूध उत्पान को बढ़ाना है। पशुधन के पहचान कार्ड बनने से योजना से बेहतर नस्ल को आगे बढ़ाने, पशुधन पर नजर रखने एवं उचित खान-पान दिया जा सकेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.