फराज अंसारी, बहराइच (यूपी), NIT;
बहराइच गोण्डा मार्ग पर श्यामता प्रसाद इन्टर कॉलेज के निकट बस -ट्रक की आमने सामने की टक्कर में बस के परख्च्चे उड़ गये जिसमें एक की मौत के साथ बीस यात्री घायल हो गए। घायलों में एस बी के दो जवानों को ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलिया जनपद लखीमपुर से बस संख्या UP 31 T 3144 सवारियों को भर कर गोरखपुर जा रही थी, इस बस में एस एस बी के जवान राहुल कुमार निवासी दुबहा चंपारण बिहार, मनीष कुमार पुत्र शिव नाथ शर्मा निवासी जिला चंपारन बिहार भी सफर कर रहे थे। लगभग पचास यात्रियों से भरी बस गोण्डा बहराइच मार्ग पर कोलुआ निकट UP 25 CT 3864 अठारह चक्का ट्रक से टकराने से बस के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार अमरजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह पीलिया कला बस कन्डेक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और बस में सवार असलम, रामावती, गंगादेई, जिब्राइल, भुल्लर, धर्मेंद्र, बाबू राम सहित बीस लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। एस एस बी के घायल मनीष कुमार को ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थाना कोतवाली की पुलिस ने अमरजीत सिंह का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल सहित प्राइवेट नर्सिंगहोम में किया जा रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.