वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के शहबुद्दीनपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई इण्टर कॉलेज का बोर्ड परीक्षा परिणाम ग्रामीण क्षेत्र में सर्वोत्तम रहा है। विद्यालय परिवार एवं प्रबंध समिति बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उत्त्साह वर्धन हेतु हमेशा प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में विद्यालय के मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम किया गया जिसमें हाईस्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र शोभित कुमार (88.33%) को सृजन हास्पिटल लखीमपुर की प्रबंधक डाॅ गरिमा अखिलेश वर्मा द्वारा शुध्द सोने से निर्मित- गोल्ड मैडल प्रदान किया गया साथ ही मेधावियों को प्रति 11000 रू की नगद धनराशि प्रदान कर प्रतिभा सम्मान किया। साथ ही घोषणा की कि डाॅ. गरिमा ,अखिलेश वर्मा प्रबंधक सृजन फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार प्रतिवर्ष हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र/छात्रा को डॉ गरिमा अखिलेश- सृजन हॉस्पिटल लखीमपुर द्वारा प्रदान किया जाएगा और मेधावी छात्रो के लिये 11000 देके उनको सम्मान किया जायेगा। इस होनहार छात्र की पारिवारिक परिस्थिति को देखते हुए विद्यालय द्वारा शिक्षण व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क की गई। इसके साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें डॉ इंदु अजनबी (शाहजहांपुर), जगजीवन मिश्र (मिश्रिख़-सीतापुर), दिव्यांशु दीक्षित (IIT रुड़की), अनिल अमल, विकास सहाय (लखीमपुर), रंजना सिंह (भीरा) एवं विशेष शर्मा अपनी रचनाओं से बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बच्चों को मार्गदर्शित करने के लिए मुख्य अतिथि मा० सुमन नरेन्द्र सिंह (अध्यक्ष, जिला पंचायत खीरी), विशिष्ट अतिथि श्रीमती निरुपमा मौनी बाजपेई (अध्यक्ष, नगर पालिका लखीमपुर), श्री रामकृपाल चौधरी (परियोजना निदेशक-खीरी), श्री ओ०पी० गुप्ता (प्राचार्य डाइट- खीरी), श्री बुद्ध प्रिय सिंह बी एस ए लखीमपुर, डाॅ अखिलेश वर्मा सर्जन जिला अस्पताल , समाजसेवी विमलेश वर्मा व प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.