अविनाश द्विवेदी/शेरा मिश्रा,कटनी (मप्र), NIT;
प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने कटनी शहर में लगभग 16 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
श्री मलैया ने जिला चिकित्सालय कटनी में 2850 वर्गमीटर में 439 लाख रूपये की लागत से बने ट्रामा यूनिट भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में ही आधार पंजीयन काउंटर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश न केवल तेजी से विकास कर रहा है बल्कि कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व उपलब्धियां भी प्राप्त की हैं। प्रभारी मंत्री के द्वारा अमृत योजना अंतर्गत 301 लाख रूपये के कार्यो का भूमिपूजन भी किया।उल्लेखनीय है कि अमृत योजना अंतर्गत कटनी में उ12.55 एकड़ में बने सुरम्य पार्क वार्ड क्रमांक 43 में एवं 3.45 एकड़ में छपरवाह पार्क वार्ड क्रमांक 34 में तथा 1.52 एकड़ में बनें कलेक्ट्रेट के पास स्थिति पार्क वार्ड क्रमांक 44 का विकास किया जाएगा।
इस दौरान प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने ट्रॉमा यूनिट के लोकार्पण के अवसर पर समस्त जिला चिकित्सालय परिवार को बधाई दी। साथ ही उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से समाज के विकास में सहयोग करने की अपील भी की। श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश शासन द्वारा तीव्र गति से गुणवत्ता पूर्ण विकास कार्य किया जा रहा है।
स्थानीय विधायक श्री संदीप जायसवाल द्वारा जिले की विभिन्न समस्याओं से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में विधायक निधि से एयर कूलिंग सिस्टम एवं एंबुलेंस दिए जाने की घोषणा की।
इस दौरान श्री मलैया ने कहा कि शासन द्वारा मेडिकल के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किये जा रहे हैं। एमबीबीएस की सीटों की संख्या में वृद्धि की गई है, मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। जगह-जगह ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे आकस्मिक परिस्थितियों में एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय में डायलिसिस सेंटर खोले गये हैं, जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। श्री मलैया ने बताया कि शासन द्वारा समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे सभी को दवा, आपॅरेशन आदि की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके।
श्री मलैया ने अपने उद्बोधन के दौरान शासन द्वारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना, असंगठित श्रमिक कल्याण योजना, राज्य बीमा सहायता योजना एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से किए जा रहे लोकहित के कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव, बीजेपी अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, अध्यक्ष नगर निगम श्री संतोष शुक्ला, सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.