फराज अंसारी, बहराइच (यूपी), NIT; आज सुबह थाना सुजौली व कर्तनिया रेंज के अन्तर्गत कारीकोट निवासी अशोक पुत्र मनोहर लाल को तेंदुए ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सुजौली पुलिस व कर्तनिया रेंज अधिकारी आरकेपी सिंह को दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कर्तनिया रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अार के पी सिंह, वनदरोगा अनिल कुमार, मनोज पाठक, वन राक्षक अजय सिंह, अब्दुल सलाम, थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, दरोगा राजेश तिवारी, कान्सटेबल अखिलेश राय, जय सिंह यादव, मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीणभूषण सिंह, हरिकेश चौबे समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।डीएफओ जेपी सिंह वा रेंजर आर के पी सिंह ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। रेंजर साहब की सूचना पर WTI कि टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुए को टैंकर लाइज कर बेहोश करके कतर्नियाघाट ले गए। तेंदुए के पकडे जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.