पीयूष मिश्रा, सिवनी/भोपाल, NIT;
आजाद अध्यापक संघ द्वारा विधायक निवास का घेराव कर मुख्यमंत्री तक अपने लंबित आदेशो के तत्काल जारी कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
आजाद अध्यापक संघ जिला सिवनी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित ने मीडिया को बताया कि हमारे संघ के प्रांतीय आव्हान पर आज प्रदेश के समस्त विधायकों के निवास का घेराव कर विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। इसी क्रम में जिला सिवनी में भी जिलाध्यक्ष कपिल बघेल और आजाद अध्यापक संघ के अध्यापक साथियों द्वारा विधायक मुनमुन राय और कमल मर्सकोले के निवास का घेराव व धरना प्रदर्शन के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौपा गया, जिसमें अध्यापकों के लंबित आदेश शिक्षा विभाग में संविलियन गुरु जी की वरिष्टता ,स्थानांतरण आदि मांगों को 21 जनवरी में की गई घोषणा में मान लेने के बाद भी आज लगभग 5 माह बाद भी आदेश जारी नहीं हुए जिसके फलस्वरूप अध्यापकों में खासा आक्रोश है तथा उन्हें कही न कही यह भय भी है कही ये घोषणा केवल चुनावी घोषणा न बनकर रह जाये, इसलिए आज प्रदेश के समस्त विधायकों के निवास पर यह ज्ञापन और धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। अगर आगामी दिनों में यह आदेश जारी नहीं होते है तो संघ का अगला पड़ाव मुख्यमंत्री निवास होगा। 24 तारीख को मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर घेराव, धरना प्रदर्शन एवं सम्मान समारोह किया जावेगा। साथ ही प्रदेश के अध्यापको ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विश्र्वास भी दिलाया कि अगर वे अध्यापकों को निराश नहीं करेंगे तो हमारे तीन लाख अध्यापकों के परिवार भी उन्हें आगामी समय में निराश नहीं होने देंगे। विधायक मुनमुन राय ने तत्काल अध्यापकों को उनकी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर मेल किया, जिसका आभार भी जिलाध्यक्ष कपिल बघेल द्वारा व्यक्त किया गया। आज के कार्यक्रम में उमाँशन्कर पाठक, चिंतामण, परमननद, ओम प्रकाश, नीलू, अंकित मिश्रा , बसन्त बघेल, राजकुमार, सुरेन्द्र गौतम, गणपत भलवी, अनिल धुर्वे, श्रीराम पतले,,राकेश सदफल,,रविन्द्र तिवारी, गजेन्द्र पान्डे, मानकुमार, उमाकान्त, बबलू आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी जिलाध्यक्ष शैलू दीक्षित ने कार्यक्रम में शामिल समस्त अध्यापकों का धन्यवाद एवं अभिवादन किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.