अविनाश द्विवेदी, भिंड (मप्र), NIT; भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र में स्थित भौनपुरा गांव में रेत से भरे ट्रक के नीचे कुचलकर 6 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। मासूम की मौत से गुस्साए लोगों ने मौके पर भारी हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी लोगों ने झूमाझटकी की जिसके बाद पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले सब इंस्पेक्टर की लोगों ने जमकर खातिरदारी भी कर दी। दरअसल भिंड से उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाला चंबल का पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते उस पर आवागमन बंद है। जिसके बाद फूप से चकरनगर होते हुए गाड़ियां उत्तर प्रदेश की सीमा में जा रही हैं। लेकिन सिंगल रोड होने की बावजूद भी रेत से भरे ओवरलोड ट्रक फर्राटे भर कर इस सड़क पर दौड़ रहे हैं। रेत से भरे ट्रक की चपेट में आने से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने भारी हंगामा किया। हंगामे की सूचना और पुलिस की पिटाई की खबर लगते ही आसपास के थानों से भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया है। फिलहाल स्थिति तनाव में बनी हुई है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एसपी सहित पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गये थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.