ओवैस सिद्दीकी, अकोला (महाराष्ट्र), NIT; अकोला शसर के प्रभाग क्रं. 1 में मूलभूत सुविधा ना होने की वजह से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खास कर ग्रामीण से शहर में आएं शिरोडा के नागरिकों को जहां आज भी पानी, नालियां, रोड, लाइट जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं।
17 मई से रमजान माह शुरू हो रहा है, इससे पहले प्रभाग क्रं. 1 की समस्या हल हो इसलिए प्रभाग कं. 1 में नागरिकों को हो रही समस्याओं से मनपा आयुक्त को जनलोकशाही संगठन ने ज्ञापन देकर अवगत कराया है।ज्ञापन में बताया गया है कि ताज चौक से मालिक चौक तक का रोड व नालियों का काम किया जाए। मालिक चौक से के जी इन चौक तक रोड नालियों का काम किया जाएं। इंदिरा नगर मोहम्मदिया मस्जिद के पास समरसिबल पम्प लगाया जाए और KGN चौक से कुबा मस्जिद तक रोड व नालियों का काम किया जाएं। लक्ष्मी कॉलोनी से रेलवे पट्टे तक रोड व नाले का काम किये जाएं साथ ही लक्ष्मी कॉलोनी में स्थित अमनुल इस्लाम मदरसे के पास स्टीट लाईट लगवाये जाएं। अहमद भाई चक्की वाले के घर (BK नगर) से सैफुल्लाह चौक तक रोड व नालियों का काम किये जाएं। सैय्यद मुंशी के घर के पास (भारत नगर) में समरसिबल पम्प लगाया जाए। इसी तरह सरफ़राज़ भाई के घर के पास (जफराबाद) में समरसिबल पम्प लगाया जाए। सैय्यद के घर के पास (गुलशन नगर) में भी समरसिबल पम्प लगाया जाए। गफूर भाई के घर के पास (दानिश नगर) में समरसिबल पम्प लगाया जाए, दादा हयात कलंदर चौक (शादाब नगर) में हैण्ड पम्प ख़राब हो चुका है उसे दुरुस्त कर उस पर पम्प लगाया जाए और साथ ही साथ इंदिरा नगर , भारत नगर , शादाब नगर , BK नगर , नाना नगर , गुलशन कॉलोनी , दानिश नगर , जफराबाद ,लक्ष्मी कॉलोनी , इन इलाकों में मूलभूत सुविधाएं दी जाएं ऐसी मांग जनलोकशाही संगठन के संस्थापक / अध्यक्ष सैय्यद नासिर ने मनपा आयुक्त से की है।
ज्ञापन देने वालों में जनलोकशाही संगठन के संस्थापक / अध्यक्ष सैय्यद नासिर , सैय्यद ज़मीर जेके , समीर खान , नासिर शाह , सलमान खान आदि शामिल थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.