सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकृत असंगठित श्रमिक आगे आएं: मंत्री लालसिंह आर्य | New India Times

अविनाश द्विवेदी,भिंड (मप्र), NIT; ​सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकृत असंगठित श्रमिक आगे आएं: मंत्री लालसिंह आर्य | New India Timesमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में असंगठित श्रमिकों के लिए कई योजनाएं संचालित की गई है जिनका लाभ पंजीकृत असंगठित श्रमिक उठाने के लिए आगे आए, उक्त उदगार सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने जिले की विधानसभा गोहद की ग्राम पंचायत खेरिया चांदन में आयोजित ग्रामसभा की कार्यवाही के अवलोकन के दौरान व्यक्त किए। 

इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी सर्वश्री प्रेमनारायण वर्मा, रामअख्त्यार गुर्जर, बृजेश चौहान, सज्जन सिंह यादव, मर्याद सिंह यादव, सुरेन्द्र शर्मा, सरपंच श्रीमती ममता देवी कुशवाह, विभागीय अधिकारी, मैदानी कर्मचारी असंगठित श्रमिक और ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लालसिंह आर्य ने मुख्यमंत्री के बैरसिया से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्राम पंचायत खेरिया चांदन में कराया साथ ही असंगठित श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं की सूची के वाचन के साथ योजनाओं का लाभ लेने की दिशा में जानकारी दी। 

राज्यमंत्री श्री आर्य ने ग्राम पंचायत खेरिया चांदन में असंगठित श्रमिकों के लिए आयोजित की गई ग्रामसभा में कहा कि मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक योजना में जमीन के पट्टे देने, पक्का मकान देने, उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और इलाज का इंतजाम करने, श्रमिक बहनों को प्रसूति में सहायता देने और श्रम करने के दौरान अपंगता होने पर सहायता राशि देने, दुर्घटना होने पर मुआवजा देने और यहाँ तक कि अंतिम संस्कार के लिये भी सहायता देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

   श्री आर्य ने कहा कि इस योजना में आने वाले श्रमिकों की पात्रता में ढ़ाई एकड़ तक की जमीन वाले किसान भी शामिल किये गये हैं क्योंकि वे खेतिहर श्रमिक की श्रेणी में आते हैं, की दिशा में भी सुविधा प्रदान की गई है। राज्यमंत्री श्री आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के उदबोधन का सभी उपस्थित श्रमिक और जनसमुदाय अनुश्रवण करें। जिससे योजनाओं का लाभ लेने में मदद मिलेगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading