संदीप शुक्ला, ग्वालियर (मप्र), NIT;
सिटी सेंटर पॉश इलाक़े में हथियारबंद बदमाशों ने टोल प्लाजा मैनेजर को गोली मारकर 24 लाख रुपये लूट लिए इस दौरान बदमाशों की पुलिस के साथ भी झडप हुई, निहत्थे पुलिस वालों पर बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर भागने में कामयाब रहे।विश्वविद्यालय थाना पुलिस के मुताबिक़ पार्थ टोल बेरियर मोहनपुर के मैनेजर बृजेन्द्र सिंह तोमर अपने स्टाफ के साथ सिडींकेट बैंक सिटी सेंटर शाखा में दोपहर 15:45 बजे 24 लाख रुपए कैश जमा कराने गये थे। यहाँ नीली रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनसे नगदी भरा बैग छीनने की कोशिश की। जब मैनेजर ने विरोध किया तो बदमाश ने सीधे पिस्टल से उसे गोली मारी और बैग छीनकर भाग निकले। तक़रीबन 20 मीटर दूरी पर अपनी बाइक सुधारने खड़े दो सिपाहियों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश भी की और झूमाझटकी में एक बदमाश को मौक़े पर पटक भी लिया, इस दौरान बदमाशों ने निहत्थे पुलिस वालों पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दीं, जिससे घबरा कर सिपाहियों ने उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद नगदी भरा बैग लेकर बदमाश भाग निकले।
वारदात के बाद एएसपी अमन सिंह राठौड़, डीएसपी क्राइम ब्रांच रत्नेश सिंह तोमर, टीआई अखिलेशपुरी गोस्वामी दल बल के साथ पहुंचे। यहां पुलिस ने चश्मदीदों से हुलिया जानने के बाद बदमाशों की घेराबंदी शुरु की। खबर लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग़ नही लग पाया था।
खास बात यह रही कि रोज मैनेजर गनमैन लेकर कैश जमा कराने आते थे लेकिन आज ही गनमैन उनके साथ नही आया। पुलिस को आशंका है कि वारदात पूरी रैकी होने के बाद हुई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.