वी.के.,त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र मितौली के ग्राम गरगटिया निवासी दिनेश कुमार अवस्थी की पुत्री सिधी अवस्थी का विवाह केसरीगंज सीतापुर निवासी अशोक मिश्रा के पुत्र अनुभव मिश्रा के साथ होना तय हुआ था और 5 मई दिन शनिवार को बारात गरगटिया आनी थी, लेकिन वर पक्ष बारात लेकर नहीं आया और कन्या पक्ष के लोग बारात आने इंतजार ही करते रह गए। बारात न आने से कन्या के हाथों में हसरतों की मेंहदी लगी की लगी रह गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिवस ही तिलक समारोह हुआ था। जिसमें वर पक्ष ने तिलक में नगद रूपयों की मांग की थी। कन्या पक्ष ने बताया कि तिलक में 51000 रु0 की मांग वर पक्ष कर रहा था वह पूरी न हो सकने के कारण बारात नहीं और रात्रि लगभग 10 बजे वर पक्ष ने बताया कि बारात नहीं आएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.