कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने जिले में आंधी, तूफान, पानी की संभावना के मद्देनजर नागरिक सजग रहने की सलाह | New India Times

अविनाश द्विवेदी,भिंड (मप्र), NIT; ​कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने जिले में आंधी, तूफान, पानी की संभावना के मद्देनजर नागरिक सजग रहने की सलाह | New India Timesकलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने आगामी दिनों में जिले में आंधी, तूफान, पानी की संभावना के मद्देनजर नागरिकों को सजग रहकर अप्रिय घटनाओं से बचने की सलाह दी है, साथ ही आंधी एवं वर्षा से सजग रहने की चेतावनी जारी की है। 

 कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी दिनों में आंधी, पानी, तूफान आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए अपने अपने क्षेत्रों में सजगता बरतें साथ ही क्षेत्रीय नागरिकों को सलाह दें कि वे इस दिशा में सजग रहकर अपने अपने घर-परिवार की दिशा में सुरक्षात्मक उपायो को अपनावे। कलेक्टर ने एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों से कहा है कि आपदा की स्थिति में हर प्रकार के उपाय सुनिश्चित करें। साथ ही क्षेत्रीय आपदा दल को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखे। 

    इसी प्रकार सभी नगरीय निकाय एवं जनपद स्तर पर कंट्रोल बनावे। अधीनस्थ अमले को भी इस दिशा में पाबंद किया जावे। साथ ही आंधी पानी तूफान आने की दिशा में समुचित कार्यवाही कराई जावे। इसीप्रकार अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग की सुविधाऐं आवश्यकता पढ़ने पर उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहे है। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading