सट्टे के अड्डे पर विधायक गोटे ने मारा छापा, विधायक की कार्यवाही से पुलिस की सक्रियता पर लगा सवालिया निशान | New India Times

अब्दुल वहीद काकर, धले (महाराष्ट्र), NIT; ​सट्टे के अड्डे पर विधायक गोटे ने मारा छापा, विधायक की कार्यवाही से पुलिस की सक्रियता पर लगा सवालिया निशान | New India Timesधुलिया शहर में जहां पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है वहीं विधायक गोटे ने अपराध के प्रति जागरूकता का परिचय दे सट्टे के अवैध कारोबार पर भजपा विधायक अनिल गोटे ने एक बार फिर से शहर के सिद्धेश्वर मंदिर के पीछे स्थित सात कमान में दबिश देकर सट्टे के एक अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से सट्टे की पर्चियों व नकदी सहित कुछ सटोरियों को हिरासत में लिया है।​सट्टे के अड्डे पर विधायक गोटे ने मारा छापा, विधायक की कार्यवाही से पुलिस की सक्रियता पर लगा सवालिया निशान | New India Timesगणपति मंदिर के पीछे का क्षेत्र पिछले काफी समय से सट्टे के अवैध धंधे का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। सात कमान में एक कमरा निर्माण कर अज्ञात व्यक्ति सट्टे का अवैध कारोबार बेरोक-टोक चला रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने तो कार्रवाई नही लेकिन शहर के विधायक अनिल गोटे ने स्वयं मौके पर दबिश दी। विधायक गोटे को देखते ही सट्टा लगवाने वाले ने मौके से भागने का प्रयास किया और सफल हो गए। अभी सट्टे के कारोबार पर विधायक की दबिश की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची ठिकाने की तलाशी लेने पर पुलिस को वहां से सट्टे की पर्चिया और नकद दो हजार एक सो साठ रूपये जब्त किए गए हैं।​सट्टे के अड्डे पर विधायक गोटे ने मारा छापा, विधायक की कार्यवाही से पुलिस की सक्रियता पर लगा सवालिया निशान | New India Timesविधायक गोटे की इस कार्यवाही से पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं। गत माह से पूर्व में भी नदी किनारे स्थित दो ठिकानों पर विधायक गोटे ने छापामारी कर अवैध रूप से युवा सट्टा के केंद्रों पर दबिश देकर कुछ लोगों को सट्टा जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था । लोक जनशक्ति पार्टी ने भी गुरुवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अवैध कारोबार पर लगाम कसने की मांग की थी।दोपहर तक शहर पुलिस स्टेशन में जुआ सट्टे की कार्रवाई की शिकायत दर्ज कराए जाने का कार्य शुरू था।                     

शहर सहित ग्रामीण इलाकों में अवैध जुआ-सट्टा शराब की रेल चल रही है जिस की ओर पुलिस प्रशासन की अनदेखी कर रखी है जिसके चलते सट्टा अड्डों पर विधायक को कार्रवाई करने पर विवश होना पड़ रहा है।

ग्रामीण इलाकों में तो जिस तरह दूध चौराहे पर बेचा जाता है उसी तरह अवैध शराब सट्टा मटका मवेशियों की तस्करी रेत माफिया का अवैध उत्खनन और परिवहन देसी शराब की हाथ भट्टियां नकली डामर के कारखाने वाहनों में से माल की चोरी पर खुली छूट दे रखी है जिसके कारण से शहर सहित जिले में गुंडागर्दी दिन-ब-दिन बढ़ रही है। छोटी-छोटी वारदात पर शहर में खून खराब है और और जातीय हिंसा भड़काने के प्रयास में खुलेआम तलवारें देसी कट्टे इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी ओर पुलिस प्रशासन ने अनदेखी कर रखी है जिसके चलते शनिवार की बीती रात वसुनिया नगर में दो गुटों में जमकर एक दूसरे पर हथियारों का इस्तेमाल किया गया समय रहते पुलिस प्रशासन ने अवैध कारोबार पर नकेल नहीं कसी तो शहर को इसके दूरगामी नतीजे भुगतना पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक ने मूक भूमिका से बाहर निकलकर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि शहर में बढ़ता क्राइम के ग्राफ पर नकेल डाला जा सके।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading