वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT;
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड मोहम्मदी क्षेत्र के मोहम्मदी पुवाँयां रोड से शाहपुर राजेपुर जाने वाले मार्ग पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मडैयां सुआताली में रसोई घर के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्टेज की बिजली लाईन के तार निकले हुए हैं जिससे स्कूल में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जबकि विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गोलागोकर्णनाथ के खण्ड द्वितीय क्षेत्र में मोहम्मदी के बिजली विभाग के जे.ई और लाईनमैन अंजान बने हुए है।उच्च प्राथमिक विद्यालय मडैंया सुआताली में रसोई घर की छत के उपर से 11 हजार की हाईबोल्टेज बिजली लाइन गुजरी हुई है।जिसके कारण सैकडों बच्चों के सिर पर हर समय खतरा मण्डराता रहता है स्कूल में रसोई घर की छत के उपर तार बाँधकर बिजली सप्लाई चलती रहती है लेकिन इस बड़ी समस्या को न तो विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किसी उच्चाधिकारी के संज्ञान में डाला है तथा न तो बिजली विभाग को सूचित किया गया है ऐसे में यदि कोई बड़ी घटना हो जायेगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह बड़ा सवाल बना हुआ है।ऐसे में एक दूसरे की लापरवाही का खामियाजा क्या छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ेगा।इस पर न तो बैसिक शिक्षा अधिकारी कुछ कर रहे है और न ही बिजली विभाग कुछ कर रहा है।ऐसे में दोनो विभागों की लापरवाही से छात्र छात्राऔं की जिन्दगी खतरे मे पड़ी हुई है ।और बिजली विभाग भी अंजान बना हुआ है।शिक्षा विभाग खुलेआम बच्चों के साथ खिलवाड कर रहा है।विद्यालय में छत के उपर से हाईबोल्टेज ग्यारह हजार की लाईन निकली हुई है जिसके कारण लोगों को हर समय खतरा सताता रहता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.