पीयूष मिश्रा /अश्वनी मिश्रा, जबलपुर/भोपाल, NIT;
अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर रेप के आरोप लगाने वाली युवती ने यू टर्न ले लिया है। युवती ने खुलासा करते हुए इसे एक राजनीतिक साजिश बताया है। लड़की के अनुसार कटारे को बर्बाद करने के लिए यह पूरी साजिश रची गई थी, जिसका मास्टरमइंड बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द भदौरिया है। मीडिया के सामने युवती ने यह सनसनीखेज खुलासे किये हैं, वहीं इस मामले अरविंद भदौरिया ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।
युवती के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द भदौरिया का कहना है कि छात्रा के आरोप निराधार हैं। इस मामले में कभी किसी पक्ष से नहीं मिला। छात्रा अब राजनीति का शिकार हो रही है। उन्होंने कहा मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है। भाजपा नेता ने कहा कि लड़की और हेमन्त में पहले क्या डील हुई और अब क्या, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। अरविन्द भदौरिया ने कहा कि वह इस मामले को लेकर लीगल कार्यवाही करेंगे। उन्होंने मांग की है कि देश की सर्वश्रेष्ठ जांच एजेंसी से इस मामले की जांच करवाई जाए। आरोपो पर मैं नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हूँ।
दरअसल, 3 महीने पहले कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर सनसनीखेज आरोप लगाने वाली लड़की ने अब यू टर्न ले लिया है। जबलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गुरुवार को युवती अपने पुराने आरोपों से पलट गई। उसने कहा कि उसके द्वारा हेमंत कटारे पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। यह सब एक राजनीतिक साजिश के तहत किया गया था, जिसका मास्टर माइंड अरविंद भदौरिया था।
जेल में मुझसे मसाज करवाई
युवती ने कहा मेरी जिंदगी खराब हो गई है। मेरे साथ जेल में भी अमानवीय व्यवहार किया गया। मुझे जेल में निर्वस्त्र किया गया, मुझसे मसाज करवाई गई|। युवती ने साफ़ किया कि हेमंत ने उसका शारीरिक शोषण नहीं किया बल्कि जेल में मेरा शारीरिक शोषण किया गया है।
युवती ने हेमंत पर लगाए आरोप वापस लेने की बात भी कही है। युवती ने कहा मैं तीन महीने से झूठ बोल रही थी। उसने जो बयान एसआईटी को दिया है वह भी झूठा है। मैंने विधायक हेमंत कटारे पर शारीरिक शोषण सहित जो भी आरोप लगाए थे वे सभी झूठे हैं। हेमंत ने मेरा शारीरिक शोषण नहीं किया। यह बता अलग है कि मैं हेमंत से बेहद नफरत करती हूं। लड़की ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि तीन महीने से चल रहा यह सब मामला राजनीति से प्रेरित था। यह जो भी किया गया वह कटारे के राजनीतिक कॅरियर को खत्म करने के लिए था, जिसमें मेरा इस्तेमाल किया गया। पूरे खेल का मास्टर माइंड अरविंद भदौरिया था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.