अविनाश द्विवेदी/शेरा मिश्रा,कटनी (मप्र), NIT;
गुरुवार को कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उपार्जन कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने खरीदी केंन्द्रो में माल की लोडिंग, बारदानों की उपलब्धता एवं भुगतान के संबध में विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट लहजे में कहा कि समितियां एवं सोसायटी, आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।इसके साथ ही समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने उपार्जित फसल का परिवहन का कार्य समय सीमा में करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होने कहा कि समितियां अनुबंध के तहत ही उपार्जन के परिवहन कार्य करें। यदि इस कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो शीघ्र ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। बैठक में कलेक्टर ने अब तक की गई खरीदी एवं हुए भुगतान की भी समीक्षा अधिकारियों से की। साथ ही बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर श्री चौधरी ने दिये।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.