संदीप शुक्ला/पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT; मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन बिरला नगर के सहयोग से एम एस एम ई सभागार में 150 महिला मजदूरों को सम्मानित किया गया।
” बेटी है तो कल है ” सामाजिक संस्था की अध्यक्ष डॉक्टर वंदना भूपेंद्र प्रेमी ने बताया कि बेटी है तो कल है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीआईजी अशोक गोयल , श्रीमती शैफाली कौशिक, जगदीश मित्तल, ममता कटारे व संजीव धवन उपस्थित थे।
वहीं डीआईजी अशोक गोयल (ग्वालियर व चम्बल संभाग) महिला अपराध शाखा ने कहा कि मजदूर महिलायों के लिए भी कई कानून बने हैं, अगर आप लोगो को कोई समस्या आती है तो हमारे कार्यालय में संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं।
कार्यक्रम में जगदीश मित्तल, डीसी तिवारी, ममता कटारे, रजनी भदौरिया, संजय धवन, शैफाली कैशिक व अंजली गौतम मौजूद थे।
अन्य राज्यों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डीआईजी अशोक गोयल ऐसे पुलिस अफसर पर पूरे देश को नाज है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.