यूपी के लखीमपुर खीरी जिला में अलग अलग हुए दो सडक दुर्घटना में दर्जनों घायल | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; ​यूपी के लखीमपुर खीरी जिला में अलग अलग हुए दो सडक दुर्घटना में दर्जनों घायल | New India Timesउत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की पसगवां कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर दिल दहला देने वाले दो सडक हादसे हुए हैं लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। ​
यूपी के लखीमपुर खीरी जिला में अलग अलग हुए दो सडक दुर्घटना में दर्जनों घायल | New India Timesमिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम 7 बजे पसगवां कोतवाली के कुतवापुर पुलिस पिकेट के निकट मोहम्मदी से रोजाना की भांति आ रही प्राइवेट बस 10 फिट गहरी खाई में चली गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के ऊपर का कवच पूरा उखड़कर अलग जाकर गिरा और बस में सवार चालक सहित 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में रमेश कश्यप पुत्र शिव सिंह निवासी सल्लिया, रेखा पत्नी सीघ्रबोध, सुधांश पुत्र शिघ्रबोध, दुर्गानशी पुत्री शिघ्रबोध, पवन पुत्र जोगराज रोहित पुत्र रामसागर सभी निवासी चेना हरदोई के घायल हो गये हैं। सूचना पर मौके पर आनन फानन में पहुंचे पसगवां कोतवाल अमर सिंह रघुबंशी तथा 100 पुलिस ने सभी घायलों को आस पास के लोगों की मदद से निकालकर पास ही पसगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ घायलों का प्राथमिक उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। वही गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इसी बीच दूसरा हादसा पहले हादसे के कुछ ही देर बाद हो गया, सभी लोग उधर मदद को भागते दिखे। यह हादसा भी उसी जगह से कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट के पास माइनर वाली पुलिया पर हुआ। यहां मारुति गाड़ी पर लड़की को विदा कराकर ले जा रहे महमदपुर अमीननगर के लोगों की गाड़ी में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त लगी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। वही गाड़ी के चालक का भी कोई पता नहीं चला।घायलों का कहना है कि ड्राइवर नहीं पता कहां है। हादसे के बाद हम लोगों को होश ही नही रहा इस हादसे में इंद्रजीत निवासी नरौठा जिला शाहजहांपुर, दिलीप, कल्पना, नैना देवी उम्र 8 पुत्री प्रदीप कुमार, रोमी उम्र 5 पुत्र प्रदीप कुमार निवासी मोहम्मदपुर अमीननगर, अजीत निवासी डहार जिला खीरी,गोल्डी उम्र 9, शिवराम निवासी उचौलिया, गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को का इलाज पसगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। उधर हादसे की जानकारी होते ही मोहम्मदी सीओ विजय आंनद ने भी पहुंचकर घटना का जायजा लिया। लोगों ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में था। लगातार आगे पीछे हुये इन गंभीर हादसों ने लोगो का दिल झकझोर दिया और जिसने भी सुना हादसे की तरफ दौड़ता चला गया। हादसे के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स सहित ग्रामीण जमा हो गये जिससे सभी घायलों का उपचार उनकी मदद से कराया जा सका।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading