अरशद आब्दी/राहुल कोस्टा, झांसी/ नई दिल्ली. NIT;
N.M.O.P. S. INDIA के आईटी सेल ज़िला प्रभारी नोमान ने NIT संवाददाता को बताया कि युवा क्रान्ति महारैली में भारी हुजूम उमड़ा। बड़ी संख्या में कर्मचारी रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार “बन्धु” सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुरानी पेन्शन बहाली की मांग उठाई। रैली के समर्थन में कांग्रेस सांसद राजबब्बर व यूपी कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय सिंह “लल्लू” ने प्रतिभाग किया। N.M.O.P.S. INDIA ने सरकार से कर्मचारियों की पेन्शन बहाली की मांग उठाई। कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद उनकी आजीविका से वंचित करना अन्याय है। पूरे जीवन सेवा के पश्चात् जब उसमे आजीविका कमाने की ऊर्जा नहीं रह जाती, तो पेन्शन ही उसका आधार होता है। इसे बन्द करके सरकार ने दोहरा मापदण्ड अपनाया है, जो बर्दाश्त नहीं। झाँसी से ज़िला संयोजक शैलेश रॉय व सहसंयोजक जितेन्द्र पाठक के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने रैली में प्रतिभाग किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.