अविनाश द्विवेदी, भिंड (मप्र), NIT;
भिण्ड चम्बल संभाग के कमिश्नर डॉ. एमके अग्रवाल ने भिंड जिले में उपार्जन केन्द्र के अंतर्गत किसानों से क्रय की जा रही गेहूं, चना, मसूर, और सरसों की तौल व्यवस्था कृषि उपज मण्डी गोहद, मेहगांव और भिण्ड में पहुंचकर देखी साथ ही उपार्जन कार्य की जायजा लेकर किसानों से रुबरू हो कर चर्चा की।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी , क्षेत्रीय एसडीएम गोहद श्री डीके शर्मा, मेहगांव श्री अनिल बनवारिया, भिण्ड श्री संतोष तिवारी अपने-अपने क्षेत्र की कृषि उपज मण्डी में उपस्थित थे। भिण्ड कृषि उपजमण्डी में डिप्टी कलेक्टर डॉ. युनुस कुरेशी, महाप्रबन्धक सहकारी बैंक श्री पीके राठौर, मण्डी सचिव श्री रमेश जाटव, विभागीय अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्रीय किसान मौजूद थे।
चम्बल सभांग के कमिश्नर डॉ. एमके अग्रवाल ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि रवी वर्ष 2018 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों की खरीदी की सुविधा किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस दिशा में गोहद, मेहगांव और भिण्ड में किसानों से 4000 रूपये प्रति क्विंटल सरसों, 4400 चना, 4250 रूपये, मसूर क्रय करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आयुक्त श्री अग्रवाल ने खरीदी केन्द्र पर गोअर खुर्द के किसान श्री किशनदास शर्मा, श्री चन्द्रभान शर्मा एवं श्रीमती किशोरी देवी की भिण्ड खरीदी केन्द्र पर खरीदी जा रही मिक्चर सरसों फसल 40 क्विंटल के बारे में चर्चा की। उन्होंने तुलाई कार्य और कांटे के माध्यम से बोरे के बजन का भी आंकलन किया।
इसी प्रकार उपार्जन कार्य में लगे अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी निरन्तर जारी रखी जावें। कमिश्नर डॉ. अग्रवाल ने खरीदी केन्द्र भिण्ड पर किसानों को दिये गये एसएमएस और तौल कार्य की व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही किसानों की समस्याओं का निदान किया। कमिश्नर डॉ. अग्रवाल ने भिण्ड खरीद केन्द्र पर किसानों को पीने का पानी और अन्य सुविधाओं के बारे में विभागीय अमले से जानकारी प्राप्त की। साथ ही मण्डी में किसानों को सुविधाऐं निरन्तर देने के दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने उपार्जन कार्य के दौरान अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किये गये मूल्य पर सरसों, गेहूं, चना एवं मसूर की खरीदी जिले के खरीद केन्द्रों पर नियमित कराई जावेगी। उन्होंने कहा कि कृषि उपज मण्डी भिण्ड, लावन एवं उदोतपुरा क्षेत्र के किसानों की समर्थन मूल्य पर रवी फसलें कृय की जा रही हैं। जिसमें भिण्ड केन्द्र पर 1814 क्विंटल लावन पर 1090 क्विंटल, उदोतपुरा 3044 क्विंटल सरसों खरीदी जा चुकी है। इसी प्रकार गेहूं खरीदी केन्द्र के अंतर्गत दीनपुरा केन्द्र पर 3984, विरधनपुरा पर 3508 एवं मार्केटिंग भिण्ड पर 3544 क्विंटल गेहूं की खरीदी हो चुकी है।
मण्डी सचिव श्री रमेश जाटव ने निरीक्षण के दौरान अवगत कराया विगत वर्ष मार्च 2017 में मण्डी की आय 20 लाख 79 हजार 826 थी, जिसे बढ़ाकर इस वर्ष मार्च 2018 में 46 लाख 89 हजार 640 कर दिया गया है। इस प्रकार से 125.48 प्रतिशत की वृद्धि भी हुई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.