वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT;
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के गांव रसूलपुर में भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान मजाक बन कर रह गया है।
भले ही प्रधानमंत्री अपने हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों और गलियों की सफाई कर देश को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना चाहते हों और उनसे प्रेरणा लेकर उनके शीर्ष नेतृत्व के पार्टी के नेता सफाई अभियान चलाकर एक अच्छा वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं। और देश को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लेकर प्रगति के पथ पर ले जाने का सपना सजोने वाले प्रधान मंत्री के भगवारंग के सहारे चुनावी बैतरणी पार कर सभापति की कुर्सी पर आशीन होकर ग्राम प्रधान रामचन्द्र काबिज होने के बाद मोदी जी के सबसे महत्व पूर्ण सफाई अभियान को सुचारु रुप से चलाने में रसूलपुर गांव फिसड्डी साबित हो रहा है।
गांव में लगे कूड़े के ढेर जहां सफाई अभियान की पोल खोल रहे है वही गंदगी से बजबजा रही नालियां गांव वालों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है।
ग्राम प्रधान की खाऊ कमाऊ नीति के कारण यहां गंदगी के अम्बार लगे हुए है जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। शाम होते ही जहरीले मच्छरों की सेना के झुंड के झुंड हमलाकर संक्रमित बीमारियां फैला रहे हैं। गंदगी का मंजर भयानक होने के बाद भी ग्राम प्रधान व ग्राम प्रशासन अपनी ही सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहनाने के बजाय उनकी धज्जियां उडाने में मस्त हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.