मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मुख्य शिर्ष 2250 के साथ अन्य सामाजिक सेवाऐं आदि के पवित्र स्थानों, मंदिरों ,आदि के रखरखाव हेतु अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत वित्तीय राशि का आवंटन किया जाता है। नेपानगर अनुसुचित जनजाति उपयोजना के तहत प्राप्त होने वाले राशि के लिए नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, घुमक्कड जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) संजय जाधव के साथ मोतीमाता मंदिर से जुडे़ कई सदस्यों ने सांसद नंदकुमारसिंह चैहान से अनुसुचित जनजाति उपयोजना अंतर्गत मिलने वाली राशि का ग्राम पंचायत लोखणडिया विकासखण्ड खकनार के प्रसिद्ध बंजारा समाज की देवी मोतीमाता मंदिर के जिर्णोद्धार हेतु मिलने बाबत् प्रयास का आग्रह किया था । इन सभी के आग्रह को सांसद श्री चौहान द्वारा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के उच्चाधिकारियों से चर्चा कर मोतीमाता मंदिर का जिर्णोद्धार करने हेतु 98 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कराई गई। ज्ञात हो कि संपूर्ण देश में विख्यात ग्राम लोखंडिया में मोतीमाता का 7 दिवसीय मेला भव्य पैमाने पर आयोजित किया जाता है, जिसमें देशभर के बंजारा समाज के अलावा भी अन्य समाजों के मोतीमाता को मानने वाले अनुयायी अपनी मन्नत पूर्ण होने पर चढावा चढाने एवं मन्नत मांगने के लिए आते है। सांसद श्री चौहान द्वारा इसके पूर्व भी मोतीमाता मेले हेतु शासन स्तर पर समय समय पर राशि उपलब्ध कराकर सौदर्यीकरण का कार्य संपन्न कराया। मोतीमाता मंदिर के जिर्णोद्धार हेतु इतनी बडी पैमाने पर प्राप्त राशि से खकनार विकास खण्ड में हर्ष की लहर व्याप्त है। इस उपलब्धि के लिए नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू,संजय जाधव रामदास शिवहरे, विजय गुप्ता, अश्विनी शिवहरे, प्रदिप जाधव, राजेश चौहान , संजय विजयवर्गीय, संजय सहगल, गजानंद यादव, संजय पाटील, अरुण पाटिल पिन्टू जाधव, रतीलाल चिलात्रे, कामेश चौकसे निर्मला जावरकर, मोहन पाटील, मनोहर बोबडे विजय यादव, श्रीमती मधु चैहान, लक्ष्मण झामू, धनसिंह पवार, नवल महाराज, शालिक पाटिल, अनिल पाटिल, संजय भारते के साथ क्षेत्रवासियों ने सांसद नंदकुमारसिंह चौहान का आभार ज्ञापित किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.