मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के प्रयासों से बुरहानपुर में 2 और 3 मई को विशाल रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10. 30 बजे से शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में किया जाना निश्चित किया गया है। मेले में सुजूकी मोटर्स, एल.एण्ड.टी, हिन्दूजा समूह जैसी लगभग 25 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं।
मंत्री श्रीमती चिटनिस ने NIT संवाददाता को बताया कि रोजगार मेले में राष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय स्तर की कई कंपनियॉ अपनी आवश्यकता के अनुसार युवाओं का चयन करने के लिए बुरहानपुर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि मेले में स्वयं का कार्य आरंभ करने के इच्छुक युवाओं के लिए मार्गदर्शन के साथ-साथ विभिन्न कौशल उन्नयन संबंधी जानकारी और कैरियर कॉन्सलिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उक्त रोजगार मेले के लिए पंजीयन 14 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है। पंजीयन के संबंध में विशेष जानकारी जिला रोजगार कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास तथा महा प्रबंधक जिला उद्योग एंव व्यापार केन्द्र, बुरहानपुर से प्राप्त की जा सकती है।
महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के अनुसार मेले में विशेष रूप से सेल्स ट्रेनी, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, कॉल सेण्टर एग्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, ऑपरेशन ट्रेनी, प्रोडक्शन ट्रेनी, हेल्पर, टेक्निकल असिस्टेंट, आदि के लिए रोजगार की संभावना है।
12वीं पास युवाओं के साथ-साथ स्नातक, आई.टी.आई. और पॉलिटेक्निक से पास युवाओं के लिए मेले में विशेष अवसर है। सुजुकी मोटर्स द्वारा अप्रेटिंस के लिए पात्रता 18 से 23 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई. रखी गई है। इस सस्थान में फीटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, पेंटर आदि की आवश्यकता है। इसी प्रकार कोरल फूचर्स को सेल्स ऑफिसर एल.एण्ड.टी को माइक्रो फाईनेंस ऑफिसर फ्लिप कार्ट को डिलीवरी ब्वाय कार्वी, हिन्दूजा तथा अन्य दो कंपनियोें को कस्टुमर केयर और सेल्स के क्षेत्र में पात्र युवाओं के लिए रोजगार के अवसर है।
रोजगार मेले में नेशनल केयर सर्विस, रोजगार निर्माण बोर्ड, राज्य कौशल विकास जैसी संस्थाएॅ भी सहयोग कर रही है। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने युवाओं से जिला मुख्यालय पर मिल रही इस सुविधा का लाभ उठाने की अपिल की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.