महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने नवीन जिला चिकित्सालय का किया अवलोकन, चिकित्सीय उपकरण क्रय करने हेतु 65 लाख रूपये स्वीकृत | New India Times

मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; ​महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने नवीन जिला चिकित्सालय का किया अवलोकन, चिकित्सीय उपकरण क्रय करने हेतु 65 लाख रूपये स्वीकृत | New India Timesमहिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने नवीन जिला अस्पताल का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा कर चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को दूरूस्त करने हेतु निर्देश दिए। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि नवीन जिला अस्पताल में चिकित्सा उपकरण क्रय करने हेतु पूर्व में 2 करोड़ रूपए स्वीकृत कराए गए थे, जिससे अनेक उपकरण खरीदे गए हैं, शेष बचे उपकरण क्रय करने हेतु 65 लाख रूपए की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। 

मंत्री श्रीमती चिटनिस ने नवीन चिकित्सालय के परिसर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों-चिकित्सकों से बैठक में विस्तृत चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवीन जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन थियेटर (शल्य चिकित्सा) भी प्रारंभ हो चुका है। जिसमें शल्य विषेषज्ञों द्वारा अपनी दक्षता व पूर्ण क्षमता से कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार नवीन जिला चिकित्सालय में रोगियों को अतिरिक्त सुविधाएं और स्वस्थ-स्वच्छ वातावरण मिल रहा है। जिसके कारण जिला चिकित्सालय की ओपीडी में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले रोगियों की संख्या दिसंबर 2017 की तुलना में दुगनी हो गई है।​
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने नवीन जिला चिकित्सालय का किया अवलोकन, चिकित्सीय उपकरण क्रय करने हेतु 65 लाख रूपये स्वीकृत | New India Timesश्रीमती चिटनिस ने कहा नवीन जिला चिकित्सालय में समुचित व्यवस्था हो रही है। अन्य चिकित्सा उपकरण हेतु राज्य शासन से और राशि स्वीकृत कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर में ही बडे़ शहरों जैसी चिकित्सा व्यवस्था मुहैया हो सके, इस हेतु लगातार प्रयासरत् है। 

 ज्ञात हो कि नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में 32 करोड़ रूपए से निर्मित शासकीय जिला चिकित्सालय में अच्छी चिकित्सा सुविधा के लिए नर्सेस प्रशिक्षण केन्द्र का 5 करोड़ की लागत से सुसज्जित भवन निर्माण कराने का अर्चना दीदी द्वारा हवाला दिया जाता है। नवीन जिला चिकित्सालय में नवीन मशीन सहित विभिन्न उपकरणों से भवन को बहुआयामी एवं बहुपयोगी बनाने में सहयोगी हो रहा है। चिकित्सालय भवन में फायर फाईटिंग सिस्टम, स्ट्रेचर एवं पैसेंजर लिफ्ट, मेडिकल गैस पाईप सिस्टम, एयर कंडिशनिंग के कार्यों के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं ।

मंत्री श्रीमती चिटनिस ने उपस्थित रोगियों एवं उनके परिजनों से आग्रह किया कि शासन ने 32 करोड़ रूपए की लागत से आपकी सुविधाओं एवं रोग उपचार हेतु सुंदर-सुव्यवस्थित भवन निर्मित कराया हैै। इसकी साफ-सफाई और सुंदरता को बरकरार रखने हेतु दीवारों पर पीक और गंदगी हम स्वयं भी न करें और किसी को करने भी न दें। जिम्मेदार नागरिक बनकर चिकित्सा परिसर में अपने स्वास्थ्य सुविधाओं के अधिकार हेतु हम जैसे अपनी जागरूकता का परिचय देते है, इसी प्रकार इस परिसर के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन भी करना हमारी जिम्मेदारी है।

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, मुकेश शाह, संभाजीराव सगरे, किशोर कामठे, श्रीमती उमा कपूर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश सिंह चौहान एवं अनिल जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading