फ़राज़ अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT;
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा के समस्त मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मटेरा के सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार गुप्ता की मौजूदगी में विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार व उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह ने मटेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त ज़ोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों, फ्लाईग स्क्वायड तथा स्टैटिक सर्विलांस दल के सदस्यों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ मतदान केन्द्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त कर आख्या उपलब्ध करायें। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कटिबद्ध है। आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर सुविधाजनक वातावरण के सृजन के लिए आवश्यक है कि वहाॅ पर स्वच्छ पेयजल, रैम्प, छाया, विद्युत इत्यादि के बेहतर प्रबन्ध किये जाएं ताकि मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को कोई असुविधा न हो। बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिस भी मतदान केन्द्र पर कोई कमी पायी जाती है, तो उसे दुरूस्त कराये जाने के लिए मौके से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायें। बैठक में ज़ोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, फ्लाईग स्क्वायड तथा स्टैटिक सर्विलांस दल के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.