अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दिनों जो 11 लोगो की गिरफ्तारी आई एस आई एजेंट के रूप में हुई है उसमें जो नाम उभकर आए हैं उसमें भाजपा, कांग्रेस और बजरंग दल के नेताओं के नाम आ रहे हैं। इस पुरे प्रकरण के मास्टर माइंड बलराम बजरंग दल से आते है, ध्रुव सक्सेना और जीतेंद्र ठाकुर भाजपा से आते है और मनीष गाँधी के कांग्रेस से सम्बन्ध की बात की जा रही है। प्रदेश की राजनीती जिनके पास है वो ही देश बेचने में लगे हैं।
भाजपा-कांग्रेस के छदम राष्ट्रीयवाद और आई एस आई घुसपैठ के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा सुभाष फाटक चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। आप कार्यक्रताओं द्वारा प्रदर्शन के दौरान भाजपा कांग्रेस की सच्चाई जनता के बीच रखी गई। इस मौके पर प्रदेश संयोजक श्री आलोक अग्रवाल ने कहा कि इस जासूसी कांड से एक बार फिर साबित हुआ है कि भाजपा-कांग्रेस दोनों का राष्ट्रीय प्रेम छदम है, दिखावा है। उन्हें देश और जनता की कोई फ़िक्र नहीं है। पैसे के लालच में यह देश को पाकिस्तान को बेच रहे हैं। उन्होंने इस घटना को देश और प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना बताया है। उन्होंने कहा कि शिवराज ने प्रदेश के युवा को बेरोजगार कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए मजबूर कर दिया है। शिवराज की ध्रुव सक्सेना और जीतेन्द्र ठाकुर मामले पर चुप्पी पर उन्होंने कहा कि शिवराज जनता के बीच आकर बताएं कि भाजपा कब से आई एस आई के लिए काम करने लगी है? आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इस प्रकरण की जाँच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एस आई टी का गठन कर की जाए, जिससे इस षड्यंत्र में शामिल बड़े लोगों का खुलासा हो सके।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.