ताहिर मिर्ज़ा, उमरखेड/यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT;
जम्मू के कठुआ में हुए मासूम बच्ची के साथ बलत्कार व हत्या के मामले में जहां देश विदेश में प्रदर्शन तथा रैली का आयौजन हो रहा है वहीं महाराष्ट्र यवतमाल जिला के उमरखेड शहर में भी सामाजिक संगठनों व स्थानीय नागरिकों ने भी विशाल रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है।रैली शाहिद टीपु सुल्तान से शुरू हो कर नाग चौक,सबस स्टैंड परिसर, संजय ग़ांधी चौक, शिवाजी चौक से होते हुए उपविभागीय अधिकारी कार्यलय के पास समाप्त हुई। रैली में छोटे छोटे बच्चों के हाथों में “मुजरिमों को फांसी दो” केशबैनर थे साथ ही हजारों नागरिकों ने इस रैली में अपनी मौजूदगी दर्ज करा कर इस दिल दहला देने वाली घटना पर कड़ा संदेश दिया। रैली में हजारों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर कड़ा बन्दोबस्त रखा गया था। रैली समाप्त होने के बाद उमरखेड के उपविभागीय अधिकारी को निवेदन देकर दोषियों को फांसी की सज़ा की मांग की गईं।
इस रैली को सफल बनाने में मजहर खान टेलर, शेख ज़ाकिर राज, सैय्यद अफसर, सिद्दीक राज, शाहबुद्दीन कुरेशी, सैय्यद इरफ़ान, हाजी मो इरशाद, शाबान खान, ऑड भारती, शेख सलमान, शेख अयाज, शेख रहमान ने काफी मेहनत की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.