राहुल यादव, भदोही (यूपी), NIT;
एक ही व्यक्ति का दो बार अलग-अलग मेडिकल रिपोर्ट बनाने को लेकर डीघ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डॉ गुलाब शंकर यादव की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। शिकायत की जांच में उक्त प्रथम मेडिकल में किसी भी प्रकार की चोट का उल्लेख न करना और ठीक तीसरे दिन उसी व्यक्ति का मेडिकल 05-06 दिन पूर्व ही चोटिल दिखलाने का उल्लेख करते हुए गलत तरीके से मेडिकल रिपोर्ट बनाने का दोषी पाया गया है। अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी ने आईजीआरएस के जरिए मुख्यमंत्री से डीघ सीएचसी अधीक्षक पर उक्त अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।
मामला जिला प्रशासन के पास आया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके सिंह ने प्रकरण की जांच हेतु पुलिस अधिक्षक भदोही को पत्र लिखते हुए जांच आख्या की मांग की गयी। जिस पर क्षेत्राधिकारी भदोही की जांच में सीएचसी अधीक्षक के द्वारा की गयी मेडिकल अनियमितता उजागर हुई। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ को पत्र लिख दिया। सीएचसी अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिले के चिकित्सा जगत में खलबली मच गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.