ओवैस सिद्दीकी, अकोला (महाराष्ट्र), NIT;
महाराष्ट्र संपादक परिषद द्वारा पुणे के यशोदा सभागृह में आयोजित शानदार समारोह मे भारत की पूर्व राष्ट्रपती श्रीमती प्रतिभा पाटिल के हाथों अकोला के वरिष्ठ पत्रकार शौकत अली मिरसाहेब को स्व. प्रबोधनकार ठाकरे स्मृती आदर्श पत्रकार पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया।
वरिष्ठ संपादक विजय बाविस्कर, महाराष्ट्र सहकारी पत संस्था फेडरेशन के अध्यक्ष काकासाहेब कोयटे, महाराष्ट्र संपादक परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश पोहरे, महाराष्ट्र के सूचना व जनसंपर्क विभाग पुणे के उपसंचालक मोहन राठौड, संजय मलमे मुख्य रूप से समारोह मे उपस्थित थे। पत्रकार मिरसाहेब विगत 42 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं। वे अकोला जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष तथा शासन के प्रेस एकरिडीएशन कमिटी के सदस्य हैं।
पुणे मे संपन्न हुये इस समारोह में अकोला के मूल निवासी जो पुणे में स्थायी रूप रह रहे समाज सेवी नाना खेळकर , दिलीपसिंग गोसल , सौ अर्चना टेंबे गोसल , पूर्व कृषी संचालक आबासाहेब महल्ले , ङवरिष्ठ बँक अधिकारी सैय्यद सोहेल अली, एड. राम पाटिल ने उपस्थित रहकर मिरसाहेब का अभिनंदन कर अपनी शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ पत्रकार मिरसाहेब को राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कार से सन्मानित किये जाने पर दैनिक सुफ्फा के संपादक सज्जाद हुसेन, मराठी पत्रकार परिषद के नेता, प्रमुख विश्वस्त एस एम देशमुख , परिषद के अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा , जिला पत्रकार संघ के सचिव प्रमोद लाजूरकर, संजय खांडेकर व पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने मिरसाहेब का अभिनंदन किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.