मोटरसाइकिल से कट मारने के विवाद में युवकों के दो गुटों में गुरुवार देर रात हुए खूनी संघर्ष एक युवक की जान चली गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर में जबरदस्त हंगामा करते हुए रास्ता रोको आंदोलन किया गया।अब्दुल वहीद काकर, धुले (महराष्ट्र), NIT;
मिली जानकारी के अनुसार घनी आबादी वाले देवपर स्थित जयहिंद महाविद्यालय चौक तथा सिद्धेश्वर अस्पताल के सामने बाइक को कट मारने को लेकर युवकों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और अन्य तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिन्हें उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के समाज के लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह बस स्टैंड एसपी कार्यालय तथा संतोषी माता चौक में रास्ता रोको आंदोलन किया। इस दौरान उन्होंने आसपास के इलाके की दुकानों को बंद कराया और बस स्टैंड में कुछ समय के लिए बसों को भी जाने से रोका गया। अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे, सीएसपी सचिन हिरे ने बस स्टैंड परिसर एसपी कार्यालय स्थित जेल रोड़ पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए। इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे ने अंबेडकरवादी नेताओं तथा मृतक के परिजनों से अपील की कि रास्ता रोको आंदोलन समाप्त करें। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है और पांच जांच दल आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित किया गया है। पुलिस की अपील के बाद परिजनों ने सनी सालवे का शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हेतु कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब देवपुर पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र स्थित जयहिंद चौक में मोटर साइकिल को कट मारने के कारण सालवे तथा भोई समाज के युवकों में विवाद चल रहा था जो पिछले दो दिनों से आरंभ था। इस विवाद ने बुधवार की रात उग्र रूप धारण कर लिया। इस बीच दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें खुले आम चाकू, गुप्ती, लोहे की रॉड तथा पाइप का इस्तेमाल किया गया। इसमें सनी उर्फ़ प्रशांत प्रकाश सालवे 16 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घयाल हुआ जिसे इलाज हेतु सिद्धेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था इसी बीच दूसरे गुट के गुड्डूया फूलपगारे आदि ने अस्पताल के बहार खड़े सनी के परिजन तथा मित्रों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें चॉपर गुप्ती लोहे के पाइप और तलवार से सुमित अनिल सूर्यवंशी, सौरव वसंत सालवे, सागर राजेंद्र सालवे गंभीर रूप घयाल हो गए। रात करीब एक बजे के दौरान सनी सालवे की अति रक्तस्राव होने के कारण मौत हो गई।देवपुर पुलिस ने सागर राजेन्द्र सालवे की शिकायत पर दादा भोई गुड्डूया, फूलपगारे, जीतू फूलपगारे, दीपक फूलपगारे, वैभव गलवे तथा अन्य अज्ञात 20 आरोपियों के खिलाफ ईपीसी की धारा 307 ,302 आर्म एक्ट आदि विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। सीएसपी सचिन हिरे इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
संविधान संरक्षण समिति ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सनी के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तब तक आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लेने की मांग की गई है और घटना के सीसीटीवी फुटेज जब्त किया जाने के अलावा इन कॅमेरा पोस्टमार्टम करवाया जाने और जबतक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते तबतक अंतिम संस्कार और रास्ता रोको आंदोलन पर अंबेडकर वादी संगठन अड़े रहे। पुलिस उप अधीक्षक पानसरे ने कहा कि पुलिस यंत्रणा रास्ता रोको आंदोलन की सुरक्षा व्यवस्था में लगी है। शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार करने के आवाहन पर पुलिस ने लिखित आश्वासन दिया।
इस दौरान ज्ञापन देने एस.यु.तायडे, वाल्मिक दामोदर, दिलीप आप्पा साळवे, किरण तात्या जोंधळे, सिध्दार्थ बोरसे, शंकर खरात, भैय्यासाहेब पारेराव, संजय पगारे, हरिश्चंद्र लोंढे, शशिकांत वाघ, संजय भामरे, राज चव्हाण, योगेश बेडसे, निलेश खरात, सागर मोहिते आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.