दयाशंकर पांडेय, प्रतापगढ़ (यूपी), NIT;
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में, जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु व दिनांक 11.04.2018 को हुई लालगंज थानाक्षेत्र में ट्रक के अन्दर हुए डबल मर्डर के अनावरण हेतु जिला स्तर पर क्रमशः स्वाट टीम, प्र0नि0 पट्टी/कोहड़ौर/लालगंज को निर्देश दिया गया था टीमों द्वारा शीघ्र अनावरण हेतु हर सम्भव प्रयास किया जा रहा था तथा मुखबीरान मामूर किये गये थे। उक्त घटना के अनावरण के क्रम में एसटीएफ टीम इलाहाबाद द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद 2 अदद मोटर साइकिल सहित 4 व्यक्तियों को थानाक्षेत्र कोहड़ौर के मकूनपुर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
- 1. मो0 नईम पुत्र इमामुद्दीन नि0 राजगढ़ थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
- 2. मो0 इस्तियाक पुत्र वकील अहमद नि0 करनपुर खूजी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
- 3. शकील अहमद पुत्र जमील अहमद नि0 भाणीपुर, मुनि का पुरवा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
- 4. मो0 अमजद पुत्र शाकिर अली नि0 दरियापुर मुनि का पुरवा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः-
- 02 अदद मोटर साइकिल
- 01 अदद पिस्टल 32 बोर।
- 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
- 01 खोखा कारतूस ।
- 03 अदद अवैध तमंचा 315 बोर ।
- 02 अदद खोखा कारतूस ।
- 01 अदद जिन्दा कारतूस।
- 04 अदद मोबाइल फोन।
- 02 अदद आधार कार्ड।
- 870/-रु0 नगद।
उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि हमारे अन्य साथी 01. कलीम पुत्र आमिन नि0 चंघईपुर थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़, 02. इकराम पुत्र तहम्मुल नि0 उदापुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़, 03. जुनैद पुत्र शफीक नि0 बन्थई रामपुर थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़, 04. दिलशाद पुत्र करम अली नि0 डेंगुरपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ भी आने वाले थे जब सभी लोग आ जाते तो हमसभी मिलकर योजना बनाकर ट्रक लूटते कि आप लोगों द्वारा हम लोग पकड़ लिए गये। यह ट्रक लूट हम लोग मुख्तार पुत्र जब्बार अंसारी नि0 लेडूपार थाना नलहटी जनपद बीरभूमि, पश्चिम बंगाल व कादिर उर्फ निजाम पुत्र मोहम्मद हुसैन नि0 सतवाड़ी थाना जोगिया उदयीपुर जनपद सिद्धार्थनगर के कहने पर करने वाले थे। इस लूट के एक ट्रक के बदले मुख्तार और निजाम हमें ढाई लाख देने को कहे थे। उसी ट्रक को वे लोग नये कागजात बनाकर 10 से 12 लाख में बेच देते हैं। एसटीएफ टीम इलाहाबाद, स्वाट टीम प्रतापगढ़ व उपरोक्त गठित टीम के प्रभारी निरीक्षकगण द्वारा जनपद में घटी अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की गयी तो उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 10/11 अप्रैल 2018 की रात्रि में हम सभी उपरोक्त साथी अपने ट्रक (मो0 नईम के ट्रक) नं0- यूपी 72 टी 0165 से सुल्तानपुर के तरफ से आ रही ट्रक यूपी 70 एफटी 0199 का छिड़ा से पीछा कर कोहड़ौर से पहले ही अपने ट्रक को उस ट्रक के आगे से घेरकर रोक लिए और उस ट्रक को लूट के इरादे से कब्जे में ले लिए। अपने ट्रक को अपने साथी इस्तियाक उपरोक्त को घर ले जाने हेतु कहकर हम सभी लोग लूटे गये ट्रक को लेकर प्रतापगढ़ की तरफ चल दिये। उक्त लूटे हुए ट्रक का ड्राइवर इकरार तथा खलासी मुजीब था। इकरार ने बताया कि ट्रक में जी0पी0एस0 लगा है लूटों मत हमें छोड़ दो और मेरे साथी दिलशाद को पहचानते हुए कहा कि दिलशाद मैं तुम्हें पहचान रहा हूँ, मेरे साथ ऐसी घटना न करो। फिर दिलशाद सहित हम सभी साथी उस ट्रक को लेकर प्रतापगढ़ होते हुए लालगंज के तरफ जा रहे थे, हम लोग लीलापुर पुलिस चैकी से थोड़ा आगे बढ़े थे भोर होने वाला था इसलिए ट्रक को वापस घुमाकर सड़क के किनारे खड़ा कर दिये। चालक और खलासी को बांध दिया गया था दिलशाद ने कहा कि ट्रक में जीपीएस लगा है हमलोग इसे लेकर भाग नहीं पायेंगे और चालक व खलासी ने हमें पहचान लिया है इन्हें जिन्दा रखना व ट्रक को लूटकर ले जाना उचित नहीं है। इस पर दिलशाद और जुनैद ने चालक इकरार को पकड़ लिया तथा फिर मेरे (नईम) द्वारा खलासी मुजीब को गोली मार दी गयी तथा कलीम द्वारा ड्राइवर इकरार को गोली मार दी गयी थी। फिर हमलोग वहीं ट्रक व लाश को छोड़कर भाग गये थे। पुलिस गिरफ्तार लुटेरों से और पूछताछ कर रही है अभी और वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.