शिल्पा शुक्ला, ग्वालियर (मप्), NIT;
शासकीय अध्यापक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ग्वालियर कलेक्टर प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपा।
शासकीय अधयापक शिक्षक संघ की श्रीमती शकुन्तला तोमर प्रांताध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) ने बताया कि ज्ञापन में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के अधयापकों के हितों को ध्यान में रखते हुए पूर्व में घोषणाएं की गईं थीं लेकिन आज तक आदेश जारी नही किये गए हैं इसलिए अध्यापकों की जायज मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण सुनिश्चित किया जाए।
शिक्षकों की मांगे
1. सन 1994 के पूर्व लागू शिक्षा विभाग के शिक्षकों का दर्जा शिक्षाकर्मियों, गुरुजियों, संविदा शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का ध्यान रख शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए जिससे अध्यापक वर्ग को भी शिक्षकों की भांति ग्रेजुटी पुरानी पेंशन ,बन्धनमुक्त स्थानांतरण, बीमा चिकित्सा, गृह भाड़ा भत्ता दें, पूर्व की भांति पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिया जाए।
2. वेतन निर्धारण में वर्ष 1998 के शिक्षाकर्मी जिनका संविलियन 2007 में अध्यापक संवर्ग में हुआ था उस समय उन्हें सेवाकाल के बदले मिली वेतनवृद्धि दी जाएं साथ ही 2006 के अध्यापकों एवं उसके बाद नियूक्त अध्यापकों के साथ हो रही वेतन विसंगति को समाप्त किया जाए, साथ ही 6 माह से ऊपर सेवा पर एक वेतन वृद्धि के आदेश जारी किए जाएं।
3. मुम्बई के लीलावती अस्पताल से की गई मान मुख्यमंत्री जी आपकीं घोषणा 01 जनवरी 2016 से शिक्षक संवर्ग की भांति अध्यापक संवर्ग को भी सातवां वेतन दिया जाएगा के आदेश जारी किए जाएं।
4. 21 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा आज से सब अध्यापक शिक्षक कहलायेंगे, कै जल्द आदेश जारी किये जायें एवं स्थानांतरण से रोक हटाई जाए।
अध्यापक संवर्ग की जायज मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आदेश जारी किए जाएं। प्रदेश के तीन लाख अध्यापक संवर्ग सदैव आभारी रहेगा। मांगों पर विचार न होने की स्थिति में विवश होकर संघ संयुक्त मोर्चा बना कर भोपाल 1 मई 2018 को (मजदूर दिवस ) को विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।
ज्ञापन में प्रतिनिधि स्वरूप शामिल होने वाले वालों में द्विवेदी गुँजन भदोरिया (संभगीय अध्यक्ष), प्रीति शर्मा (जिलाध्यक्ष), तृप्ति शर्मा, कविता झाला, प्रभा आर्य, लक्षमी सिसोदिया, बिजेन्द्र सिंह गुर्जर, सीता चौहान, रेशमा खां, आरती जादोन, मनोज शर्मा इत्यादि शामिल थीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.