विस्थापित खातेदारी हुए परेशान तो स्थांतरित होंगे खाते: कलेक्टर | New India Times

संजय गुप्ता, सागर (मप्र), NIT; 

विस्थापित खातेदारी हुए परेशान तो स्थांतरित होंगे खाते: कलेक्टर | New India Times​सागर जिले के देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाली बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवरी नौरादेही अभ्यारण में विस्थापित लगभग 10 गांव के विस्थापित खाता धारियों के खाते संचालित हैं एवं शेष 59 गांव विस्थापित होना है। विस्थापित खाते धारियों द्वारा लगातार जिला के अधिकारी को शिकायत की जा रही है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में उनके साथ लगातार अभद्र व्यवहार किया जा रहा है एवं उनके उपयोग के लिए शासन द्वारा जो पैसा दिया गया है वह भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर वह काफी परेशान हैं। विस्थापित खाता धारियों द्वारा उक्त संबंध में अपने खाते अन्यत्र किसी बैंक में स्थांतरित का निवेदन किया एवं आगामी विस्थापित होने वाले गांव के खाते बैंक ऑफ बडौदा में ना खुलवाकर अन्य बैंकों को दिए जाने की बात कही, इस मामले जिला कलेक्टर आलोक सिंह ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए कहा कि यदि विस्थापित खातेदार परेशान हो रहे हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवरी में जो खाते संचालित हैं उन्हें अन्यत्र बैंक में स्थांतरित किया जाएगा एवं नए विस्थापित गांव के खाते किसी और को दिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि विस्थापित खाताधारी परेशान होगा तो बैंक ऑफ बड़ौदा में कोई भी विस्थापित हितग्राहियों के खाते संचालित नहीं किए जाएंगे।​विस्थापित खातेदारी हुए परेशान तो स्थांतरित होंगे खाते: कलेक्टर | New India Times

विस्थापित खातेधारियों ने की थी शिकायत 

बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवरी में लगभग 10 विस्थापित ग्रामों के खातेदार बैंक की अव्यवस्थाओं, अभद्र व्यवहार एवं पैसे ना मिलने आदि को लेकर परेशान थे जिसको लेकर खाता धारियों द्वारा जिले के विभिन्न अधिकारियों को शिकायत की गई। शिकायत कर्ताओं सुममिलाल आदिवासी विस्थापित ग्राम तरा, रामनाथ आदिवासी विस्थापित ग्राम पीपला, धनीराम आदिवासी विस्थापित ग्राम सहित विस्थापित ग्राम कुसयारी, रमपुरा, पीपल कुसमी, बरपनी, तिदनी आदि शामिल हैं।

सब्सिडी के एवज में मांगे पैसे

 बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवरी के एक कर्मचारी द्वारा खाताधारी से सब्सिडी डालने की वजह 20 हजार रुपये की मांग की गई, और 20000 हजार ना देने पर सब्सिडी नहीं आने की धमकी भी दी गई थी जिसके बाद आवेदक कर्ता ने उक्त मामले के संबंध में शिकायत बैंक के उच्च अधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक जबलपुर से की लेकिन आज तक उक्त मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसको लेकर आवेदक द्वारा जोनल कार्यालय से शिकायत करने की बात कही गई है।

बैंक के कियस्को सेंटर से चल रही खुली लूट

बैंक ऑफ बड़ौदा की कियस्को सेंटर द्वारा ग्राहकों से 100 से 200 रुपये तक खाता खोलने के रूप में लिए जा रहे हैं। देवरी बैंक ऑफ बड़ौदा के किए कियस्को सेंटर एवं शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से ग्राहकों से 100 से 200 रुपये की मांग की जा रही है। गरीब असहाय कमजोर विकलांग वृद्धि आदि लोग शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ पाने के लिए कियस्को सेंटर पर अपना खाता खुलवाने जाते हैं लेकिन कियस्को के संचालक द्वारा खाता खोलने के एवज में 100 से 200 रुपये मांगे जाते हैं जबकि खाता खोलने के एवं में बैंक द्वारा इन्हें कमीशन दिया जाता है लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवरी के सामने ही इस प्रकार का गोरख धंधा चल रहा है। उक्त मामले में जब खाताधारी द्वारा शाखा प्रबंधक यशपाल अहिरवार से शिकायत की जाती है तो वह कोई कार्यवाही नहीं करते जिसके चलते कियस्को सेंटर द्वारा खुली लूट चल रही है। शिकायतकर्ता खाताधारी लखनलाल राय ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित कियस्को सेंटर में खाता खोलने के एवज में कियस्को सेंटर के संचालक द्वारा उनसे 100 रुपए की मांग की गई, इसके संबंध में उन्होंने बैंक के अधिकारी को भी जानकारी दी लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। उक्त व्यक्ति बहुत गरीब एवं दयनीय स्थिति में है  उसके बाद भी कियस्को सेंटर द्वारा खाता खोलने की एवज में बैंक के सामने ही धड़ल्ले से पैसे ले रहे हैं लेकिन बैंक के शाखा प्रबंधक यशपाल अहिरवार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading