शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT;
क्राइम बांच की सतकर्ता से अपराधियों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं। देसी कट्टे की बरामदगी के बाद अब क्राइम ब्रांच यूनिट-3 ने दो लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं एवं भारतीय विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजू जॉन को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री बेचने के लिए खूणी गांव, तलोजा रोड पर आने वाले हैं। जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच यूनिट-3 कल्याण और बम शोधक एवं नाशक पथक कल्याण कार्यालय के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचरियों के अलावा डॉग स्क्वायड ने मिलकर तलोजा रोड, खूणी गांव की तरफ जाने वाले रस्ते पर एक मोटरसाइकिल वाले को आते समय देखा और रोक लिया। दोनों व्यक्तियों ने अपने कंधे पर बैग लटकाए हुए थे, दोनों को मोटरसाइकिल सहित हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ करने पर पता चला उनके बैग में डेक्कन पावर, एक्सप्लेन, एमुलसिन,एक्सप्लोसिव 125gm, एक्सप्लोसिव क्लास 2, डेक्कन एक्सप्लोटेक प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र लिखा हुआ जिलेटीन ट्यूब के 199 नग के अलावा सफेद रंग के तार इलेकट्रिक डिटोनेटर के 100 नग, इस तरह की विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पकड़े गए युवकों के नाम अशोक रामदास ताम्हणे (28 ), समीर मारुती धुले (24) निवासी तालुका कर्जत, जिला-रायगढ़ बताए गए हैं।
विस्फोटक सामग्री बीडीएस टीम और डॉग स्क्वायड “टाइगर” के अनुसार जांच पड़ताल करने पर सिद्ध हुआ कि यह विस्फोटक सामग्री है। मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत एवं भारतीय विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार करके आगे की जांच पड़ताल पुलिस उप निरीक्षक मजबूर कर रहे हैं। विस्फोटक सामग्री कहां से लाए और किस काम के लिए लाये गये और किसे बेचा जाना था? इसके अलावा आतंकी साजिश के लिए तो इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना था? इन तमाम बातों की जांच पड़ताल क्राइम ब्रांच के अलावा स्थानिक पुलिस कर रही है। इस कार्य को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह, पुलिस सहा आयुक्त मधुकर पांडे, अपर पुलिस आयुक्त क्राइम ब्रांच मकरंद रानाडे, पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच ठाणे अभिषेक त्रिमुखे , सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम ब्रांच ठाणे मुकुंद हांतोटे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच यूनिट-3 कल्याण के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव जॉन , सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष शेवाले, पुलिस उपनिरीक्षक नितिन मुदगुन ,उप निरीक्षक पवन ठाकुर, पुलिस उप निरीक्षक शरद पंजे, पुलिस हवलदार दत्ताराम भोसले, पुलिस निरीक्षक नरेश जोगमारे, पुलिस हवलदार विश्वास चौहान, पुलिस नाइक राजेंद्र खिलारे, पुलिस नायक राजेंद्र घोलप ,पुलिस नायक सतीश पगारे, पुलिस नायक प्रकाश पाटिल, हर्षल बांगर, पुलिस सिपाही अजित राजपूत सहित महिला पुलिस सिपाही स्वाति रहाणे के अलावा वीडिएस पथक कल्याण के पुलिस उप निरीक्षक रोकड़े सहित डॉग स्क्वायड और उनका स्टाफ ने मिलकर इस कार्य को सराहनीय रूप से अंजाम दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.