अरशद आब्दी/रोहित रजक, झांसी (यूपी), NIT; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झाँसी आते ही इलाइट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन के लिए खड़े सपाईयों को पुलिस ने पीछे धकेल दिया। हवाई पट्टी से उतरने के बाद योगी जी का काफिला पल भर में सपाईयों की नजरों के सामने से ओझल हो गया। इसके बाद सपाईयों ने इलाइट चौराहे पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। मुख्यमंत्री जी का काफिला निकलने के बाद जब पुलिस का सुरक्षा चक्र कुछ ढीला हुआ तो एक किनारे खड़े सपाई तैश में आ गए और इलाइट चौराहे पर सडक़ पर धरने पर बैठ गए और जमकर योगी के खिलाफ नारे लगाए गए। दर्जनों सपाईयों ने योगी वापस जाओ के नारे लगाए और विरोध जताया। उनका कहना था कि यह सरकार निकम्मी है। इस सरकार में विकास नहीं विनाश हो रहा है। इस अवसर पर प्रतिपाल, राहुल यादव समेत दर्जनों युवा सपाई मौजूद रहे। हंगामा होते देख नवाबाद पुलिस मौके पर आई और सभी सपाईयों को हिरासत में लेकर नवाबाद थाने पहुंच गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.