मकसूद अली; यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT;
यवतमाल डिस्ट्रीक्ट केमिस्ट एड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारीणी का हो रहा चुनाव गैरकानुनी होकर असोसिएशन के नियम को ताक पर रखा गया है, साथ ही संस्था के पैसों का भी दुरूपयोग होने का आरोप पत्रकार परिषद में किया गया। जिससे इस चुनाव प्रक्रीया को स्थगनादेश मिले ऐसी मांग एसोसिएशन के सभासदों ने की है। इस संबधी सबूत समेत सहायक धर्मदाय आयुक्त की ओर मेडलाइन फार्मासिटीकल सर्जिकल अंड मेडीकल इक्युपमेंट के संचालक मोहम्मद विकारूल्ला इनामदार ने शिकायत दर्ज की है।
रविववार 15 अप्रैल 2018 को यवतमाल डिस्ट्रीक्ट केमीस्ट अंड ड्रगीस्ट असोसिएशनकी 2018 से 2021 के लिए नई कार्यकारीणी का चुनाव हो रहा है, संस्था स्थापन हुई तबसे कार्यकारीणी का कार्यकाल 5 वर्ष का होना बंधनकारक है लेकीन होने वाले चुनाव यह केवल 3 वर्ष के लिए होने से काफी सवाल उत्पन्न हुए हैं। चुनाव पूरे कार्यकारीणी का होना चाहिए लेकिन होने वाला चुनाव सिर्फ अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का है, ऐसा आरेाप भी इस समय किया गया। सभासदों को 30 दिन पहले नोटिस देना जरूरी होता है लेकिन चुनाव संबधी कोई सुचना नही दी गई है। सभासदों को अंधेरे में रखकर यह चुनाव की प्रक्रीया चलाई जा रही थी, चुनाव कार्यक्रम पत्रीका व मतदाता सुची प्रकाशीत करते समय उस पर चुनाव निर्णय अधिकारी के हस्ताक्षर नही थे। चुनाव में मनिष निमेकर वणी ने अध्यक्ष पद के लिए और महम्मद विकार इनामदार ने सचिव पद के लिए आवेदन पत्र चुनाव निर्णय अधिकारी केा सौपा था, लेकीन इसे बाजु में रखा गया। इस संबधी पुछताछ करने पर चुनाव अधिकारी दिलीप नागवानी उचित जबाब नहीं दे सके अब सहायक धर्मदाय आयुक्त ने जांच कर उचीत कारवाई करे ऐसी मांग इस समय मोहम्मद असिम अली, मोहम्मद विकारउल्ला इनामदार व फरहान मुस्तुफा ने की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.