मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता आरिफ मसूद के नेतुर्त्व में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर भोपाल में निकाला गया जुलूस | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; 

मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता आरिफ मसूद के नेतुर्त्व में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर भोपाल में निकाला गया जुलूस | New India Times​आज डाॅ. बाबा सा. भीम राव अंबेडकर जी के जन्मोत्सव पर मध्य विधानसभा क्षेत्र के सांई बाबा नगर से जुलूस म.प्र. काॅग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता आरिफ मसूद की अगुवाई में प्रारम्भ होकर बी-6, सांईबोर्ड, 11 नम्बर, नर्बदा हाॅस्पिटल से होता हुआ बोर्ड आॅफिस चैराहे पर बाबा साहब की मूर्ति पर माला अर्पण कर समापन हुआ।​मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता आरिफ मसूद के नेतुर्त्व में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर भोपाल में निकाला गया जुलूस | New India Timesइस मौके पर आरिफ मसूद ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार संविधान में बदलाव कर रही है आज देश मे डर का माहौल है और आज जरुरत है कि हम सबको साथ रहकर बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए उनके बताए रास्ते पर चलकर अपने सम्मान की लड़ाई सरकार से लड़ने के लिए दलित और मुस्लिम एक साथ आए।

आगे आरिफ मसूद ने बताया कि भारत के संविधान का निर्माण ऐसी शख़्सियत के हाथों हुआ है जिससे विश्व के बुद्धिजीवी भी सहमत हो जाया करते थे। डाॅ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने कहा था न्याय, स्वतंत्रता से युक्त समाज ही आदर्श समाज है जिसका समावेश उन्होेने हमारे संविधान में किया हमारे संविधान का मूल उद्देश्य एक ऐसे लोकतंत्र का निर्माण करना है जिसमें सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय प्राप्त हो सके। भारत का संविधान कोई आम किताब नहीं बल्कि प्रतीक है हमारे मुल्क का। मोदी सरकार भारत के संविधान में बदलाव कर गोडसे का संविधान लाना चाहती है।​मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता आरिफ मसूद के नेतुर्त्व में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर भोपाल में निकाला गया जुलूस | New India Timesइस अवसर पर जुलूस में मुख्य रूप से अनिल इंगोले, शोभा राजू नरवाड़े, बंटी राय, विजय यदुवंशी, सुबोध राय, जोसेफ रूबेन, विशेष राय सक्सेना देवेन्द्र, पुष्पेन्द्र, पंकज अहिरवार, गोलू, नवीन नरवाड़े, गिरीष सेन, श्रतेष मालवीय, आशीष, सुर्वे, दीपक निक्कम, रोहित जयसवाल, सतीष भाड़े, बंटी इंगोले, गौरव नागरे, राकेश अहिरवार, आनंद हाटकर, अजय गड़वाने, विजय गड़वाने, प्रशांत सेन, सुमित इंगोले, प्रेम अहिरवार, नीरज अहिरवार, हिमांशू, दीपक मलाई, समीर राईन, मो. असलम, सोहेल खान, ज्योति भगत, ज्योति नरवाड़े, रमा संसारे, सोना हिंगोले, छाया बनकर, मंगला खिलारे, वर्षा इंगोले, किरण इंगोले, सुमन निकम, रेखा, छोटी बाई, चन्द्र कला जुमड़े आदि उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading