संदिग्ध परिस्तिथियों में आइस्क्रीम फैक्टरी में हुई श्रमिक की मौत, मृतक की पत्नी ने जताई हत्या की आशंका | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच (यूपी), NIT; 

संदिग्ध परिस्तिथियों में आइस्क्रीम फैक्टरी में हुई श्रमिक की मौत, मृतक की पत्नी ने जताई हत्या की आशंका | New India Times​आइस्क्रीम फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में एक मजदूर की मौत हो गई लेकिन रात में घटी इस घटना में जिलाअस्पताल में श्रमिक की मौत के बाद दूसरे दिन मिल मालिक अस्पताल पहुंचे जिससे श्रमिक के परिजनों ने आक्रोशित होते हुए हत्या के गम्भीर आरोप लगाए हैं।​संदिग्ध परिस्तिथियों में आइस्क्रीम फैक्टरी में हुई श्रमिक की मौत, मृतक की पत्नी ने जताई हत्या की आशंका | New India Timesबहराइच के थाना दरगाह अन्तर्गत मोहल्ला बक्शीपुरा स्थित स्नो ड्राप आइस्क्रीम फैक्ट्री की छत से बीती रात रहस्मयी परिस्थिति में गिरकर एक श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी भौत हो गई।

इस मामले में मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए सूचना पुलिस को दी है। दरगाह थाना एसओ आर पी यादव ने NIT संवाददाता को बताया कि हल्का चौकी इंचार्ज को मौके पर मामले की जांच के लिए भेजा गया है।​संदिग्ध परिस्तिथियों में आइस्क्रीम फैक्टरी में हुई श्रमिक की मौत, मृतक की पत्नी ने जताई हत्या की आशंका | New India Timesपयागपुर थाना अन्तर्गत ग्राम पण्डित पूर्वा निवासी जनार्दन पाण्डेय पुत्र रामबली वर्ष 40 निवासी बक्शीपुरा स्तिथ अग्रवाल इंटरप्राइजेज स्नो ड्राप आइस्क्रीम फैक्ट्री में कई वर्षों से काम करता था जो शुक्रवार की रात खाना खाकर फैक्ट्री की छत पर जाकर सो गया। रात में लगभग तीन बजे वह संदिग्ध परिस्तिथियों में छत के नीचे सीढ़ियों के पास लहूलुहान पड़ा मिला। मिल के अन्य मजदूरों नो उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया लेकिन आर्थिक हालात ठीक न होने और मिल मालिक की तरफ से सहायता न मिलने की वजह से उसे लखनऊ नही ले जाया सका जिस कारण कुछ ही देर बाद उस मजदूर की मौत हो गयी।​

संदिग्ध परिस्तिथियों में आइस्क्रीम फैक्टरी में हुई श्रमिक की मौत, मृतक की पत्नी ने जताई हत्या की आशंका | New India Timesमृतक के परिवारजनों का आरोप है की रात में घटी इस गम्भीर घटना की सूचना उन्हें सुबह मौत हो जाने के बाद दी गयी। परिस्तिथियां चीख चीख कर कह रही हैं कि उसकी हत्या कराई गई है। फैक्ट्री में जहाँ से उसके गिरने की बात बताई जा रही है उस स्थान पर लगभग 2 फिट छोड़कर पूरी सीढ़िया चारदीवारी से ढकी हुई है जहाँ उसका गिरना बताया जा रहा है, वो स्थान जहां वह गिरा था फैले खून के स्थान से काफी दूर है। यहीं नही मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मौत के बाद पहुंचे मिल मालिक ने कहा कि मृतक उसके आइस्क्रीम फैक्ट्री में काम ही नहीं करता था। फिल्हाल सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading