अरशद आब्दी/रोहित रजक, झांसी (यूपी), NIT;
डाॅ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 127 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से बिजौली में मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि चंद्रपाल सिंह यादव राज्यसभा सांसद शामिल हुए।
मुख्य अतिथि मान्यवर दद्दू प्रसाद पूर्व कैबिनेट मंत्री, मान्यवर चंद्रपाल सिंह जी यादव ने कहा बसपा सपा गठबंधन होकर एक साथ आरक्षण की लड़ाई में शामिल होंगे। मान्यवर चंदपाल जी ने यह भी कहा किसी भी दलित के किसी भी समस्या के लिए उपस्थित रहूंगा। माननीय सन्तराम पेनटर ने कहा दलित भाइयों को बाबा साहब की राहों पर चलना चाहिए, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने कहा कि शिक्षित बनो, एकजुट रहो।जयंती के अवसर घोड़े बद्दी पालकी के साथ बाबा साहब की शोभा यात्र निकाली गई जिस मौके पर मुख्य अतिथि मान्यवर दद्दू प्रसाद पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्य अतिथि चंदपाल सिंह यादव, राज्यसभा सांसद कमेटी अध्यक्ष अजीत चौधरी संपादक जी की न्यूज़ आयोजक रवि भारती पार्षद अमित अहिरवार राकेश अहिरवार विक्की अहिरवार अननू अहिरवार जितेंद्र अग्रवाल संजय अहिरवार भारत भारत बालमीक उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अजीत चौधरी संपादक बी के न्यूज,उपाध्यक्ष राकेश उर्फ राकू, कोषाध्यक्ष जितेंद्र अहिरवार ,उप कोषाध्यक्ष अध्यक्ष मुकेश माते, सचिव अमित अहिरवार, उप सचिव पंकज उर्फ विक्की, महामंत्री अरुण अन्नू, सागर अहिरवार, उप महामंत्री जीतू अहिरवार, लालाराम उर्फ छोटू, प्रचार मंत्री केशव मूर्तिकार दीपक अहिरवार, संगठन मंत्री सुनील अहिरवार, मदन अहिरवार, जीतू अहिरवार, संगठन मंत्री संजय उर्फ छोटू, ऑडिटर दिनेश मुंशी उर्फ़ छोटू, देवेंद्र उर्फ बंटी, उप ऑडिटर सचिन राजा अहिरवार, अन्ना अहिरवार, संजू अहिरवार इत्यादि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.