कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT;
जिले में राशन के अनाज की कालाबाजारी फिर से चरम पर पहुंच गई है। गरीब जनता को कम दाम में राशन का अनाज पहुंचाने की जिम्मेदारी जिनको दी गई है वही लोग अनाज की कालाबाजरी को हवा देने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही मामला खामगांव के टेंभुर्णा गोदाम का सामने आया है। गोदाम से अनाज लादकर जिले के किस गोदाम पर भेजा गया है इसकी पूरी जानकारी स्टेटमेंट – 2 में दर्ज किकिया जाना अनिवार्य होते हुए भी टेंभुर्णा गोदाम पर कार्यरत यातायात प्रतिनिधी ने दो ट्रकों का गंतव्य ही स्टेटमेंट -2 में नही दर्ज किया, जिससे यह आशंका पैदा हो रही है कि, यह दोनों ट्रक नियोजित रुप से कालाबाजारी में जाने वाले थे। बुलढाणा जिले की जनता को मिलने वाला राशन का अनाज खामगांव में भारतीय खाद्य – निगम (एफसीआय) के टेंभुर्णा व वरखेड गोदाम से पूरे जिले में ढुलाई ठेकेदार के वाहनों द्वारा सभी तहसीलस्तरीय गोदामों तक पहुंचाया जाता है। इन दोनों गोदाम से अनाज लेकर गए वाहनों की जानकारी स्टेटमेंट-2 में दर्ज कर प्रतिदिन जिला आपूर्ति कार्यालय को दी जाती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को वरखेड गोदाम से कई वाहनों में अनाज लादकर जिले भर में भेजा गया, जबकि दो ट्रक क्रमांक एमएच 28 एबी 8230 में 420 कट्टे तथा ट्रक क्रमांक एमएच 19 जेड 2097 में 340 कट्टे गेंहू के टेंभुर्णा के गोदाम से भरे गए। यह दोनों ट्रक अनाज लेकर टेंभुर्णा गोदाम से निकले जरुर किंतू अनाज कहां ले जाया जा रहा है यह बात स्टेटमेंट 2 में दर्ज ही नहीं की गई। यह दोनों वाहन राशन का अनाज कालाबाजारी में लेकर जा रहे हैं यह बात लीक होने पर अधिकारियों तक पहुंची जिसकी भनक प्रशासन में मौजुद सफेद चोरों तक पहुंचने पर उन्होंने दोनों ट्रक बुलढाणा के राशन गोदाम पर देर रात को लाकर खडे कर दिए ताकी अपनी चोरी पकडी ना जाए किंतू तब तक स्टेटमेंट 2 की कापी बाहर आ गई थी, जिसमें वाहन का गंतव्य ही दर्ज नहीं है। खास बात तो यह है कि, दोनों ट्रकों पर नियमानुसार हरा रंग नहीं दिया गया है और ना ही इन दोनों वाहनों को राशन ढुलाई के लिए जिलाधीश की मान्यता ली गई है।
क्या है स्टेटमेंट- 2
खामगांव स्थित एफसीआई के वरखेड व टेंभुर्णा गोदाम से दिन भर में कितने वाहनों में अनाज ले जाया गया , वाहन का नंबर क्या है, जिले के किस गोदाम पर कौन सा वाहन गया, किस योजना का अनाज गया, यह सब जानकारी दर्ज होती है तथा इस स्टेंटमेंट- 2 के अंत में गोदाम पर तैनात कर्मी जिसे यातायात प्रतिनिधी कहते हैं के हस्ताक्षर रहते हैं। यह जानकारी रोजाना वरिष्ठ अधिकारी को भेजना अनिवार्य है।
कालाबाजारी में पकडा गया था ट्रक
कल टेंभूर्णी गोदाम से जो ट्रक गेंहू का अनाज लेकर रवाना हुए थे, उन में से एक ट्रक क्रमांक एमएच 28 एबी 8230 विगत 22 जुन 2017 को राशन का अनाज कालाबाजारी में ले जाते हुए ग्राम शेलुद के पास पकडा गया था। इस वाहन में 35 कट्टे राशन का चावल लदा हुआ था। इस मामले में ट्रक चालक, मालक सहित राशन यातायात ठेकेदार पर चिखली पुलिस थाने में जिवनावश्यक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
आपूर्ति विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा
बुलढाणा जिला आपूर्ति विभाग के काले कारनामे जितने लिखे जाएं फिर भी वे कम हैं। जिन अधिकारी व कर्मियों पर गरीब जनता को सस्ता अनाज मुहैया कराने की जिम्मेदारी है वही लोग राशन माफियाओं से सांठ गांठ कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। देखना यह है कि पिछली कुछ घटनाओं की तरह इस मामले में भी दोषियां को बचा लिया जाता है, या उन पर कारवाई होती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.