परसराम साहू, देवरी-सागर (मप्र), NIT;
देवरी से नरसिंहपुर जा रही मारूती वैन नेशनल हाइवे- 26 झिराघाटी पर पत्थर से टकराने के कारण पलट गई, जिजिसमें तीनलोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए जिनमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सागर रेफर किया गया है। मरने वालों में तीन पुरूष और एक बच्ची शामिल है।जानकारी के अनुसार देवरी के बेलढाना से नरसिंहपुर जिले के पावला गांव में लग्न समारोह में जाते समय नेशनल हाइवे- 26 सुआतला के पास मारुति वैन पत्थर से टकराने के कारण पलट गई जिसमें टुइयाँ सेन 50 वर्ष और चंदर सिंह लोधी 42 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं शीलताबाई पिता बारेलाल लोधी 11 वर्ष की देवरी चिकित्सालय लाते समय रास्ते में मौत हो गई जबकि मीनाक्षी पिता राजेश लोधी 12 वर्ष, दीक्षा पिता बृजेश लोधी 10 वर्ष, भगवान सिंह पिता उदय सिंह लोधी उम्र 65 वर्ष को गंभीर हालत में अपने निजी वाहन से जिला चिकित्सालय सागर के लिए रेफर किया गया है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और नीलू पिता मुकुंदी लोधी 17 वर्ष, साक्षी पिता राजेश लोधी 10 वर्ष, रानू पिता बारेलाल लोधी 10 वर्ष, अरविंद पिता राजकुमार लोधी 24 वर्ष सभी निवासी बेलढाना को देवरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.