मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT;
यवतमाल में फिर एक किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने पर कांग्रेस जिल्हा उपाध्यक्ष विलास मुके ने पीएम और सीएम पर निशाना साधा है। मुके ने कहा कि बीजेपी सरकार और उसके नेताओं ने संवेदनशीलता की सारी हदें पार कर दी हैं। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई किसान आत्महत्या करता है और उसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहरता हो। यह बातें बताती है की किसान कितना लाचार और बेबस हो चुका है। जिस यवतमाल जिले में हाल के दिनों में दो किसानों ने आत्महत्या की और उसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया उसी जिले में किया गया वादा वर्तमान सरकार भूल चुकी है।मुके पहले भी किसानों की आत्महत्याओं को लेकर पीएम,सीएम पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग उठा चुके हैं। अब जब मंगलवार को आत्महत्या करने वाले 50 वर्षीय किसान शंकर भाऊराव चावरे की पुत्री ने पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज करने की मांग की है तब मुके अपनी मांग को और पुख़्ता ढंग से उठा रहे हैं। मुके ने कहा कि लोकतंत्र में आम नागरिक की हैसियत से किसान की पुत्री को मिले अधिकार का पालन होना चाहिए। अगर पुलिस किसी दबाव में आकर एफआईआर दर्ज नहीं करती है तो खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को आदेश देना चाहिए की पीड़िता को न्याय मिले।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.